UNGA 2025: पीएम मोदी इस बार नहीं होंगे शामिल, विदेश मंत्री जयशंकर 27 सितंबर को देंगे भारत का पक्ष

    PM Modi UNGA Session: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बार भारत की ओर से एक अहम बदलाव देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार सालाना उच्च-स्तरीय आम बहस में भाग नहीं लेंगे.

    UNGA 2025 PM Modi will not participate this time Foreign Minister Jaishankar
    Image Source: ANI/ File

    PM Modi UNGA Session: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बार भारत की ओर से एक अहम बदलाव देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार सालाना उच्च-स्तरीय आम बहस में भाग नहीं लेंगे. भारत का प्रतिनिधित्व अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे, जो 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से भारत का पक्ष रखेंगे.

    संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा, जबकि 23 से 29 सितंबर के बीच उच्च-स्तरीय आम बहस का आयोजन होगा. परंपरा के अनुसार, ब्राजील सबसे पहले भाषण देगा, इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका की बारी होगी. दिलचस्प बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो अपने दूसरे कार्यकाल में हैं, 23 सितंबर को पहली बार UNGA में विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे.

    पहले पीएम मोदी का नाम था सूची में

    इससे पहले जुलाई में जारी प्रारंभिक सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम 26 सितंबर को वक्ता के रूप में दर्ज था. लेकिन संशोधित सूची में बदलाव करते हुए भारत की ओर से विदेश मंत्री को प्रतिनिधित्व का जिम्मा सौंपा गया है. इस दिन यानी 26 सितंबर को मंच पर इस्राइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी अपनी बात रखेंगे.

    कार्यक्रम में बदलाव की संभावना बनी रहती है

    यूएनजीए द्वारा जारी वक्ताओं की सूची अनंतिम (tentative) होती है. अंतिम कार्यक्रम में उच्च-स्तरीय सप्ताह की शुरुआत तक बदलाव संभव रहते हैं. ऐसे में वक्ताओं की पंक्ति और तारीखों में फेरबदल होता रहता है.

    UNGA 2025: क्या है इस बार का प्रमुख विषय?

    इस बार महासभा का विषय है:

    "एक साथ बेहतर: शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए 80 वर्ष और उससे भी अधिक"

    यह उच्च-स्तरीय सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया दो बड़े संकटों से जूझ रही है, इस्राइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संघर्ष. ऐसे में वैश्विक मंच पर शांति और विकास को लेकर चर्चाएं और भी अहम हो जाती हैं.

    प्रमुख बैठकें और कार्यक्रम

    इस साल UNGA में कई महत्वपूर्ण उच्च-स्तरीय बैठकें आयोजित की जाएंगी:

    22 सितंबर: संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ पर विशेष बैठक

    महिलाओं पर चौथे विश्व सम्मेलन की 30वीं वर्षगांठ

    24 सितंबर: जलवायु शिखर सम्मेलन (UN Climate Summit), जिसकी अध्यक्षता UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस करेंगे

    AI गवर्नेंस पर वैश्विक संवाद का शुभारंभ

    गैर-संचारी रोग और मानसिक स्वास्थ्य पर उच्च-स्तरीय बैठक

    परमाणु हथियारों के उन्मूलन का अंतरराष्ट्रीय दिवस

    म्यांमार में रोहिंग्या और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चर्चा

    यह भी पढ़ें- हुनरमंद हाथों को मिला नया सहारा, अब सरकार दे रही आर्थिक और तकनीकी मदद, जानें कैसे ले लाभ