UP Home Guard Recruitment Process: उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही होमगार्ड्स विभाग में 44,000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बदलते समय और नई चुनौतियों के मद्देनज़र एनरोलमेंट प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी और टेक्नोलॉजी आधारित बनाया जाए.
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि एनरोलमेंट से जुड़े मौजूदा नियमों में आवश्यक संशोधन कर उन्हें अधिक व्यावहारिक और समयानुकूल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा को अनिवार्य किया जाए, साथ ही अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखी जाए ताकि युवाओं को अधिक अवसर मिल सके.
भर्ती प्रक्रिया की निगरानी और संचालन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सहयोग से एक नया बोर्ड गठित करने के भी निर्देश दिए गए.
कानून-व्यवस्था में होमगार्ड की भूमिका सराहनीय
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होमगार्ड स्वयंसेवकों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर भर्ती से होमगार्ड संगठन और अधिक प्रशिक्षित, सशक्त और सक्षम बन सकेगा.
50% से अधिक स्वयंसेवक 50 वर्ष के पार
बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, 1,18,348 स्वीकृत पदों में से वर्तमान में केवल 71,155 स्वयंसेवक कार्यरत हैं. आने वाले 10 वर्षों में लगभग 38,000 होमगार्ड सेवानिवृत्त हो जाएंगे. वर्तमान कार्यरत बल में से 51 प्रतिशत से अधिक स्वयंसेवक 50 वर्ष से ऊपर की उम्र के हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि संगठन में युवा ऊर्जा की आवश्यकता है.
होमगार्ड मित्र ऐप से कामकाज पारदर्शी
सरकार ने यह भी बताया कि ड्यूटी आवंटन, भत्तों का भुगतान, अनुग्रह राशि और पेंशन जैसी व्यवस्थाओं को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके अलावा, 'होमगार्ड मित्र' मोबाइल ऐप के जरिए कार्यप्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया गया है.
केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान और 12 मंडलीय प्रशिक्षण केंद्रों में प्रतिवर्ष 15,000 से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने की क्षमता विकसित की गई है, जो आगामी भर्ती प्रक्रिया को समर्थन देगा.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए क्या है भारत सरकार का प्लान? वित्त मंत्री सीतारमण ने सबकुछ बताया