UPSE सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ था, जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया हैं. UPSE ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का मार्क्स जारी कर दिए हैं. टॉपर शक्ति दुबे को 1043 अंक प्राप्त हुऐ हैं. मेंस परीक्षा में शक्ति दुबे को 843 अंक मीले तो इंटरव्यू में 200 अंक हासिल किए हैं. शक्ति दुबे ने अपने 5वें प्रयास में टॉप किया है. वहीं, सेकंड टॉपर हर्षिता गोयल को UPSE में 1038 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसमें मेंस के 851 और इंटरव्यू के 187 अंक शामिल हैं, जबकि थर्ड टॉपर डोंगरे अर्चित पराग को UPSE में 1038 अंक ही मिले हैं. इसमें उनके मेंस के 848 अंक तो इंटरव्यू के 190 अंक शामिल हैं. https://upsc.gov.in/ यहा देख सकते हैं अपना रिजल्ट
UPSE टॉप-10 कैंडिडेट्स के मार्क्स
शक्ति दुबे- 1043 अंक (मेंस- 843, इंटरव्यू- 200)
हर्षिता गोयल- 1038 अंक (मेंस- 851, इंटरव्यू- 187)
डोंगरे अर्चित पराग- 1038 अंक (मेंस- 848, इंटरव्यू- 190)
शाह मार्गी चिराग- 1035 अंक (मेंस- 825, इंटरव्यू- 210)
आकाश गर्ग- 1032 अंक (मेंस- 831, इंटरव्यू- 201)
कोमल पुनिया- 1032 अंक (मेंस- 856, इंटरव्यू- 176)
आयुषी बंसल- 1031 अंक (मेंस- 821, इंटरव्यू- 210)
राज कृष्ण झा- 1031 अंक (मेंस- 831, इंटरव्यू- 200)
आदित्य विक्रम अग्रवाल- 1027 अंक (मेंस- 854, इंटरव्यू- 173)
मयंक त्रिपाठी- 1027 अंक (मेंस- 843, इंटरव्यू- 184)
टॉपर शक्ति दुबे का शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद से हुई
स्कूल की पढ़ाई के बाद, शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.) की डिग्री हासिल की. 2016 मे शक्ति दुबे ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एमएससी (MSC) बायोकेमिस्ट्री कि डिग्री हासिल किया. 2018 में शक्ति ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू की. एक मॉक इंटरव्यू में शक्ति ने बताया कि उनकी शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद के सेंट मैरी कॉन्वेंट घूरपुर से हुई थी.
ये भी पढे: 5 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जून से अगस्त के बीच जाएंगे इतने भारतीय