UP Police SI Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का आयोजन 14 और 15 मार्च 2026 को होने जा रहा है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उन्हें अब अपनी परीक्षा की तारीख का इंतजार था. अब उम्मीदवार अपनी परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

परीक्षा की तिथि और शिफ्ट की जानकारी
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने घोषणा की है कि सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर की परीक्षा 14 और 15 मार्च 2026 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, जिनके बारे में विस्तृत जानकारी और शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन की तैयारी के लिए शिफ्ट की जानकारी प्राप्त करना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 400 अंकों के 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों में सामान्य हिन्दी, मूलविधि, संविधान, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, तार्किक परीक्षा, बुद्धिलब्धि परीक्षा आदि से जुड़े विषयों पर सवाल होंगे. परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और इसे हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा.
लिखित परीक्षा में सफलता के बाद अगले चरण
लिखित परीक्षा को पास करने के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में शामिल होने का मौका मिलेगा. शारीरिक मानक परीक्षण में उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने का माप लिया जाएगा. वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर दौड़ 28 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी.
एडमिट कार्ड कब होगा जारी?
उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ताकि उन्हें एडमिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी समय रहते मिल सके.
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले की धरती में छिपा है कच्चे तेज का खजाना, क्रूड ऑयल के लिए ONGC का खुदाई ऑपरेशन जारी