जिसे चोर समझकर कर दी पिटाई, उसी को अगले दिन बना दिया दामाद, जानें कैसे बदला घरवालों का मन?

    गांव में ऐसा नज़ारा कम ही देखने को मिलता है जब रात के अंधेरे में हंगामा हो और अगली सुबह शहनाइयां बजें. एक युवक चुपचाप अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, लेकिन जो सोचा था वो नहीं हुआ.

    UP Viral girl beaten callig him thief next day made him groom
    Image Source: Social Media

    गांव में ऐसा नज़ारा कम ही देखने को मिलता है जब रात के अंधेरे में हंगामा हो और अगली सुबह शहनाइयां बजें. एक युवक चुपचाप अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, लेकिन जो सोचा था वो नहीं हुआ. चुपके से दाखिल होना भारी पड़ गया—लोगों ने उसे चोर समझ लिया और बुरी तरह पीट डाला. लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो कहानी ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरा गांव हैरान रह गया.

    जब चुपके से घुसा, मच गया बवाल

    घटना जौनपुर जिले के जासरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव की है. सोमवार देर रात, पनौली गांव का रहने वाला विकास पासवान अपनी प्रेमिका रूबी से मिलने उसके घर आ पहुंचा. जैसे ही वो घर में दाखिल हुआ, किसी परिजन की नज़र उस पर पड़ गई. शक हुआ कि कोई चोर घुस आया है. फिर क्या थ शोर मचा, लोग जागे और विकास को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.

    'मैं चोर नहीं, प्रेमी हूं' युवक की गुहार

    जैसे-तैसे लोगों ने जब पीटना बंद किया, युवक ने हिम्मत जुटाकर अपना परिचय दिया. उसने बताया कि वह किसी चोरी की नीयत से नहीं, बल्कि अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. नाम पूछा गया तो उसने लड़की का नाम रूबी बताया. परिवार ने रूबी को बुलाया और जब उससे पूछा गया तो उसने भी बिना झिझक रिश्ते को स्वीकार कर लिया. लड़की ने साफ कहा कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और साथ रहना चाहते हैं.

    सुबह होते ही विवाह के बंधन में बंधे


    रात की हड़कंप भरी घटना के बाद सुबह गांव में बिल्कुल उलटा माहौल था. दोनों परिवारों ने बातचीत की और सहमति से विकास और रूबी की शादी करा दी गई. गांव के मंदिर में सादे समारोह में दोनों ने सात फेरे लिए. अब गांवभर में इस अनोखी शादी की चर्चा जोरों पर है.

    यह भी पढ़ें: ट्यूबवेल, ट्रैक्टर और जमीन... GF की डिमांड पूरी नहीं कर पाया BF, बीयर पिलाकर उतारा मौत के घाट