ट्यूबवेल, ट्रैक्टर और जमीन... GF की डिमांड पूरी नहीं कर पाया BF, बीयर पिलाकर उतारा मौत के घाट

    Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी ने न सिर्फ अपनी प्रेमिका को बीयर पिलाई, बल्कि बाद में उसे यमुना नदी के पुल से फेंककर उसकी जान ले ली.

    Kaushambi Woman missing for 8 months killed by lover giving beer body thrown in Yamuna river
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी ने न सिर्फ अपनी प्रेमिका को बीयर पिलाई, बल्कि बाद में उसे यमुना नदी के पुल से फेंककर उसकी जान ले ली. यह मामला 8 महीने बाद सामने आया है, जब आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया और पुलिस के सामने आया. इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया है और पुलिस अब आरोपी से और जानकारी प्राप्त करने में जुटी हुई है.

    प्रेमिका की हत्या की वजह क्या थी?

    मृतक महिला अनीता देवी, जो कि शादीशुदा थी, अपने प्रेमी भूप यादव के साथ तीन साल से रिश्ते में थी. भूप यादव की शादी की खबर सुनकर अनीता परेशान हो गई थी और उसने भूप पर दबाव डालना शुरू कर दिया था. अनीता की डिमांडें, जैसे कि खेत, ट्रैक्टर, और ट्यूबवेल, भूप के लिए परेशानी का कारण बन गईं. अनीता के बार-बार कहने पर भी जब भूप अपनी ओर से कुछ नहीं कर पाया, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.

    बीयर पिलाकर हत्या की योजना

    भूप यादव ने अपनी प्रेमिका अनीता को पहले बीयर पिलाई और फिर नशे की हालत में उसकी हत्या करने का मन बना लिया. जब अनीता नशे में धुत हो गई, तो भूप ने उसे यमुना नदी के पुल से नीचे फेंक दिया. इसके बाद भूप यादव मौके से फरार हो गया और पूरे इलाके में अनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

    पुलिस की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी

    अनीता के पति रामराज ने 8 महीने पहले पुलिस में अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस शुरुआत में इस पर ध्यान नहीं दे रही थी. लगातार प्रयासों के बाद, पुलिस ने जून महीने में इस मामले पर कार्यवाही शुरू की. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि भूप यादव ही अनीता के लापता होने का जिम्मेदार था.

    पुलिस ने भूप को गिरफ्तार कर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. भूप ने बताया कि अनीता उसकी शादी के रास्ते में आ रही थी और उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था. उसने यह भी बताया कि अनीता को उसने कुल 2 लाख रुपये दिए थे, लेकिन फिर भी अनीता की डिमांडें खत्म नहीं हो रही थीं.

    धमकी भरे ऑडियो और हत्या की सच्चाई

    इस पूरे मामले में पुलिस को भूप के मोबाइल से धमकी भरी कई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं, जिनमें अनीता भूप से कह रही है कि "तुम मेरी हत्या करना चाहते हो तो सामने आकर गोली मारो." इन धमकी भरे ऑडियोज से साफ है कि अनीता और भूप के बीच का तनाव किसी बड़े विवाद की ओर बढ़ चुका था.

    हत्या के बाद शव की खोज

    भूप यादव ने पुलिस की पूछताछ में यह भी बताया कि उसने अनीता को खागा ले जाकर बीयर पिलाई और उसके बाद यमुना नदी के महेवा घाट स्थित पुल से उसका शव फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि अब तक शव की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह हत्या प्रेम संबंधों में बढ़ते तनाव के कारण हुई है.

    पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि प्रेमी-प्रेमिका के रिश्तों में बढ़ती असहमति और जिद के कारण कभी-कभी रिश्ते इस कदर उग्र हो सकते हैं कि उनकी परिणति जानलेवा हो सकती है. पुलिस अब शव की तलाश में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

    ये भी पढ़ें: आपत्तिजनक वस्तुएं, शक्ति वर्धक दवाएं... छांगुर बाबा की कोठी से क्या-क्या बरामद हुआ? पुलिस के भी उड़ गए होश