New DGP UP: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने 1991 बैच के अनुभवी आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्णा को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है. वर्तमान में वे डीजी विजिलेंस के पद पर कार्यरत थे. वहीं, पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं मिला है, जिससे उनके कार्यकाल का अंत निश्चित हो गया.
पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक के चयन और नियुक्ति के लिए नए नियमावली 2024 को मंजूरी दी थी, लेकिन इसके बावजूद चयन समिति का गठन अभी तक नहीं हो पाया है. इस वजह से राजीव कृष्णा को डीजीपी पद का सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा था.