Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जब मेरठ पहुंचे, तो माहौल पूरी तरह धार्मिक श्रद्धा और सुरक्षा के मिश्रण में डूबा हुआ था. कांवड़ यात्रा के पवित्र अवसर पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं का मनोबल बढ़ाया, न सिर्फ मंच से संदेश दिया, बल्कि कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मान भी दिया. लेकिन इसी दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि आस्था के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी. अगर कोई कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग या तोड़फोड़ करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है और चिन्हित किए गए तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दुल्हेड़ा में हुई पुष्पवर्षा
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर मेरठ के मोदीपुरम स्थित शोभित यूनिवर्सिटी में उतरा. इसके बाद वे सीधे दुल्हेड़ा चौकी के पास बनाए गए विशेष मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की. मंच पर सीएम के साथ राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई, राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, पूर्व मंत्री पंडित सुनील भराला और कैंट विधायक अमित अग्रवाल मौजूद थे. सभी ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल और गरिमामय बनाने में योगदान दिया.
पूर्व विधायक संगीत सोम को नहीं मिली एंट्री
सीएम के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे. इसी कारण जब पूर्व विधायक संगीत सोम शोभित यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे और अंदर जाने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. संगीत सोम ने अंदर जाने की कोशिश की, कई बार अधिकारियों से बात की, फोन मिलाए, लेकिन अनुमति नहीं मिली. आखिरकार उन्हें लौटना पड़ा. यह घटना दिखाती है कि कार्यक्रम में सुरक्षा प्रोटोकॉल से कोई समझौता नहीं किया गया.
आस्था का सम्मान, लेकिन अनुशासन जरूरी
मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में दो टूक कहा, “उत्तर प्रदेश की धरती पर आस्था का सम्मान होगा, लेकिन किसी को कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जाएगी. जो तोड़फोड़ करेगा, उसे कैमरे पकड़ेंगे और कार्रवाई तय होगी.” यह संदेश उन तत्वों के लिए है जो कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र आयोजन को राजनीति या उपद्रव का जरिया बनाना चाहते हैं.
दोनों की कसौटी पर खरे उतरने की तैयारी
कांवड़ यात्रा जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों को सफल बनाना सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, समाज की भी साझी भूमिका है. सीएम योगी की यात्रा और उनका सख्त संदेश इस बात की गवाही है कि उत्तर प्रदेश अब संयम, सुरक्षा और श्रद्धा की नई मिसाल बनने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- बारिश ने बर्बादी लिखी, पाकिस्तान में हर तरफ हाहाकार; 96 बच्चों समेत 200 से ज्यादा की मौत