UP News: एक समय था जब यूपी के युवा नौकरी के पीछे भागते थे, लेकिन अब सरकार उन्हें रोजगार देने वाला बना रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "अब समय है खुद का मालिक बनने का."
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय 'युवा कॉन्क्लेव' में बोलते हुए सीएम योगी ने युवाओं के सपनों को नई दिशा देने वाले कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अब सिर्फ बेरोजगारी को कम करना नहीं, बल्कि उद्यमिता के नए दरवाज़े खोलना है.
एक नई उड़ान, एक नया रास्ता
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ ने युवाओं को सिर्फ जॉब लेने वाला नहीं, जॉब देने वाला बना दिया है. इस योजना के तहत अब तक 68,000 से अधिक युवाओं को 2751 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जा चुका है. सरकार खुद ब्याज और गारंटी का बोझ उठा रही है. 10% मार्जिन मनी भी राज्य सरकार दे रही है. यह योजना उन युवाओं के लिए वरदान बन रही है जो आइडिया तो रखते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी से पीछे रह जाते थे.
विश्वविद्यालयों से सीधे जोड़ा गया युवाओं का भविष्य
सीएम योगी ने कहा कि कई विश्वविद्यालय आज तक टापुओं की तरह अलग-थलग हो गए थे. युवाओं को न राज्य की योजनाओं की जानकारी थी, न केंद्र की. अब सरकार ने विश्वविद्यालयों के साथ MoU (समझौते) किए हैं ताकि वहाँ पढ़ने वाले छात्र सीधे सरकारी योजनाओं से जुड़ सकें. कॉन्क्लेव में 1100 छात्र विश्वविद्यालयों से शामिल हुए, जो भविष्य के युवा उद्यमी बनेंगे.
150 नए बिज़नेस आइडिया और 10 लाख युवा उद्यमी का लक्ष्य
अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने बताया कि इस अभियान में 150 ऐसे बिजनेस आइडिया दिए जा रहे हैं, जिन्हें मात्र 5 लाख रुपये से शुरू किया जा सकता है. इनमें से कुछ आइडिया हैं:
रूफटॉप सोलर मेंटेनेंस
डिजिटल सर्विस बूथ
स्थानीय शिल्प आधारित ब्रांडिंग
सरकार का लक्ष्य है कि अगले एक साल में 10 लाख नए युवा उद्यमी राज्य से सामने आएं.
'वन स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म' से लेकर स्टार्टअप तक
उद्योग निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि इस युवा कॉन्क्लेव को ‘वन स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म’ की तरह डिजाइन किया गया है. यानि, किसी भी युवा को एक ही मंच पर आइडिया से लेकर बिज़नेस सेटअप तक की सारी जानकारी, ट्रेनिंग और नेटवर्किंग मिलेगी. यह मंच फ्रेंचाइज़ी, बैंकिंग संस्थानों, नीति निर्माताओं, ट्रेनर्स और निवेशकों को एक साथ लाकर युवाओं को सीधा मार्ग दिखाने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें- अड़ियल ट्रंप के आगे नहीं झुक रहे पुतिन! 10 दिन का समय देकर युद्ध रुकवाना चाहते अमेरिकी राष्ट्रपति; नहीं तो...