UP Cabinet Decision: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. लखनऊ में हुई हालिया कैबिनेट बैठक में यह ऐलान किया गया कि राज्य में अब अगर कोई महिला अपने नाम पर जमीन खरीदती है, तो उसे स्टांप शुल्क में 1% की छूट मिलेगी. यह निर्णय ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू होगा. इस फैसले से महिलाओं को संपत्ति में हिस्सेदारी बढ़ाने और आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने का एक और अवसर मिलेगा.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले को महिला सशक्तिकरण के लिए एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है. स्टांप और पंजीयन मंत्री, रविंद्र जायसवाल ने इस निर्णय को महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार का एक प्रयास बताया है. उनका मानना है कि इस छूट से महिलाएं न केवल खुद को वित्तीय रूप से सशक्त बनाएंगी, बल्कि समाज में भी उनका दर्जा और पहचान मजबूत होगी.
सरकार के अन्य अहम फैसले
उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं की स्किल्स को बढ़ाने और राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए कुछ और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए हैं. कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि राज्य के 121 आईटीआई में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे. इस पहल से युवाओं को आईटी क्षेत्र में बेहतर शिक्षा मिल सकेगी.
इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना को मंजूरी दी. इस परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: हाउसिंग प्रॉजेक्ट में देरी हुई तो बिल्डर पर लगेगा भारी जुर्माना, यूपी रेरा ने लागू किए नए नियम