वैभव सूर्यवंशी ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज को लगाई लताड़, बताया अपने जूते का धूल; जानें पूरा मामला

Vaibhav Suryavanshi Scolded PAK Bowler: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज ड्रामा और भावनाओं से भरपूर रहा.

Under-19 Asia Cup 2025 Ind vs Pak Vaibhav Suryavanshi scolded this Pakistani bowler
Image Source: Social Media

Vaibhav Suryavanshi Scolded PAK Bowler: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज ड्रामा और भावनाओं से भरपूर रहा. बड़े मंच, भारी दबाव और करोड़ों दर्शकों की नजरों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में हर रन और हर विकेट का महत्व कई गुना बढ़ गया. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद भारतीय युवा टीम पर दबाव साफ नजर आने लगा. हालांकि लक्ष्य बड़ा था, लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत ने उम्मीदें जगा दी थीं.

शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी

347 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक अंदाज दिखाया. बल्लेबाज पूरे आत्मविश्वास के साथ शॉट खेल रहे थे और लग रहा था कि भारत मुकाबले में बना रहेगा. लेकिन अचानक विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. महज 49 रन के स्कोर पर भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया, जिसने मैच का रुख बदल दिया.

यह विकेट पाकिस्तान के लिए बेहद अहम साबित हुआ, क्योंकि आउट होने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक वैभव सूर्यवंशी थे.

वैभव सूर्यवंशी का विकेट बना टर्निंग पॉइंट

वैभव सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट में जिस फॉर्म में थे, उसे देखते हुए पाकिस्तान की टीम उनकी विकेट को लेकर खास तौर पर उत्साहित नजर आई. जैसे ही वैभव आउट हुए, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जोश में आकर जोरदार जश्न मनाया. यह जश्न वैभव को रास नहीं आया, हालांकि वह शुरुआत में शांत रहते हुए पवेलियन की ओर बढ़ रहे थे.

इसी दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर से की गई एक टिप्पणी ने माहौल और गर्म कर दिया. इसके बाद वैभव का गुस्सा छलक पड़ा और उन्होंने प्रतिक्रिया दे दी. भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में ऐसे भावनात्मक पल अक्सर देखने को मिलते हैं, जहां खेल के साथ-साथ जज्बात भी उफान पर होते हैं.

बड़े स्कोर की उम्मीदें थीं वैभव से

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को वैभव सूर्यवंशी से एक लंबी और बड़ी पारी की उम्मीद थी. उन्होंने मैदान पर उतरते ही अपने इरादे साफ कर दिए थे. वैभव ने सिर्फ 10 गेंदों पर 26 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे. उनकी बल्लेबाजी देखकर साफ लग रहा था कि अगर वह थोड़ी देर और टिक जाते, तो पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते थे.

टूर्नामेंट में रहा था शानदार प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी का यह टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अंडर-19 एशिया कप 2025 में 176.69 की स्ट्राइक रेट से कुल 235 रन बनाए थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही थी. यही वजह है कि उनका जल्दी आउट होना भारत के लिए बड़ा झटका साबित हुआ और टीम इस मुकाबले में बैकफुट पर जाती दिखी.

दबाव में आ गई टीम इंडिया

वैभव के विकेट के बाद भारतीय टीम पर दबाव साफ दिखाई देने लगा. रनरेट का दबाव, बड़े लक्ष्य की चुनौती और लगातार गिरते विकेट, इन सबने मिलकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं. अगर वैभव थोड़ी देर और क्रीज पर टिक जाते, तो मैच की कहानी कुछ और भी हो सकती थी.

कुल मिलाकर, अंडर-19 एशिया कप 2025 का यह फाइनल सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि जज्बात, प्रतिस्पर्धा और भविष्य के सितारों की परीक्षा बन गया. वैभव सूर्यवंशी का विकेट इस मुकाबले का अहम मोड़ साबित हुआ, जिसने भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस द्वारा पैदा की गई समस्याओं का समाधान कर रही डबल इंजन सरकार, असम में विपक्ष पर बरसे PM मोदी