जेलेंस्की का एक कदम और कांप उठा उत्तर कोरिया! किम जोंग उन को सता रहा है बड़े खतरे का डर

    यूक्रेन के हमले ने सिर्फ रूस को नहीं, बल्कि उसके सहयोगियों को भी चौंका दिया है. खासकर उत्तर कोरिया को, जो न केवल रूस का खुला समर्थक है बल्कि उसने अपने 10,000 से ज्यादा सैनिक भी युद्ध में भेजे हैं. इसके अलावा टैंक और हथियारों की सप्लाई की है.

    Ukraine Russia strike North Korea Kim Jong Un Long-range attack
    Photo: Internet

    Ukraine Russia strike: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध अब सिर्फ इन दो देशों की सीमाओं तक सीमित नहीं रहा. युद्ध की आग उन देशों तक भी पहुंच गई है, जो सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं थे. अब इस लपट की तपिश उत्तर कोरिया तक महसूस की जा रही है. इसकी वजह यूक्रेन द्वारा रूस के अंदर 4500 किलोमीटर गहराई तक किया गया अभूतपूर्व ड्रोन हमला है.

    यूक्रेन के हमले ने सिर्फ रूस को नहीं, बल्कि उसके सहयोगियों को भी चौंका दिया है. खासकर उत्तर कोरिया को, जो न केवल रूस का खुला समर्थक है बल्कि उसने अपने 10,000 से ज्यादा सैनिक भी युद्ध में भेजे हैं. इसके अलावा टैंक और हथियारों की सप्लाई की है.

    ड्रोन हमले की ‘सेब बॉक्स’ स्ट्रैटेजी ने उड़ाई नींद

    सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने डेढ़ साल की प्लानिंग के बाद रूस की धरती पर हमला किया. सेब के डिब्बों में छिपाए गए ड्रोन तस्करी के जरिए रूस के एयरबेस तक पहुंचाए गए, जहां से 117 ड्रोन एक साथ उड़ाए गए और लक्ष्य को ध्वस्त कर दिया गया. यह रणनीति इतनी सटीक और चुपचाप थी कि रूस की भारी सुरक्षा व्यवस्था भी इसे रोक नहीं सकी. यही बात अब उत्तर कोरिया को बेचैन कर रही है.

    उत्तर कोरिया क्यों घबराया हुआ है?

    यूक्रेन की इस स्ट्राइक ने यह साबित कर दिया कि अब युद्ध सिर्फ सामने से नहीं, छिपकर और गहराई में भी लड़ा जा सकता है. उत्तर कोरिया जानता है कि अगर यूक्रेन रूस के भीतर ऐसा कर सकता है, तो अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे उसके पारंपरिक दुश्मन भी कभी इसी तरह का हमला कर सकते हैं. किम जोंग उन के पास भले ही 50 परमाणु हथियार हों, लेकिन अब डर यह है कि उनके पहले ही किसी ने हमला कर दिया तो? यूक्रेन के पास जो साहस और रणनीति है, वह किसी भी बड़े देश की नींद उड़ा सकती है.

    ये भी पढ़ें: इस देश में हर दिन इतने पुरुष क्यों छोड़ रहे अपनी पत्नी? शादी को लेकर सामने आया चौंकाने वाला सच, जानिए इनसाइ़ड स्टोरी