Uber Starts Motor Home: दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करने वालों के लिए एक शानदार खबर है. उबर ने अब पारंपरिक कैब सेवाओं से आगे बढ़कर एक बिल्कुल नया और लग्जरी अनुभव देना शुरू कर दिया है.
कंपनी ने राजधानी क्षेत्र में Uber Motorhome नाम से एक अनूठी सेवा लॉन्च की है, जो यात्रा के दौरान घर जैसी सभी सुख-सुविधाएं प्रदान करती है. यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो दोस्तों या परिवार के साथ लंबी यात्रा को आरामदायक और यादगार बनाना चाहते हैं.
4 अगस्त से बुकिंग, 7 अगस्त से सेवा शुरू
उबर की यह लग्जरी मोटरहोम सेवा 7 अगस्त 2025 से 6 सितंबर 2025 तक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेगी. यात्री इस सेवा को 4 अगस्त से ही उबर ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. इसके लिए ऐप में एक नया आइकन जोड़ा गया है, जिससे ग्राहक सीधे मोटरहोम बुकिंग पेज पर पहुंच सकते हैं.
क्या-क्या खास है उबर के मोटरहोम में?
इस मोटरहोम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि चलते वाहन में भी यात्रियों को घर जैसी सुविधा और सुकून मिल सके. इसमें 4–5 लोग आराम से सफर कर सकते हैं. इस लग्जरी वाहन में यात्रियों के लिए जो सुविधाएं दी गई जैसे आरामदायक सोफा और चेयर: लंबे सफर में बैठने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है, फोल्डेबल बेड: यदि सफर के दौरान नींद आए तो इस बेड पर आराम से सोया जा सकता है, माइक्रोवेव और मिनी फ्रिज: खाने-पीने की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा दी गई है, ताकि आप अपनी पसंद का स्नैक या खाना कभी भी तैयार कर सकें,
प्रशिक्षित ड्राइवर और हेल्पर: सफर को और आसान बनाने के लिए एक प्रोफेशनल ड्राइवर और एक सहायक भी साथ रहेगा, रियल टाइम ट्रैकिंग: ट्रिप के दौरान गाड़ी की लाइव लोकेशन आप ऐप पर देख सकेंगे, 24x7 हेल्पलाइन: किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों के लिए तुरंत सहायता उपलब्ध रहेगी, लॉन्ग वीकेंड्स, ट्रिप्स और फैमिली इवेंट्स के लिए परफेक्ट विकल्प. उबर की यह नई सेवा उन लोगों के लिए एक आदर्श समाधान है, जो किसी खास अवसर, त्योहार, फैमिली फंक्शन या छुट्टियों के दौरान बिना किसी असुविधा के लंबी यात्रा करना चाहते हैं. इसमें होटल बुकिंग, खाने-पीने और ट्रैफिक की चिंता छोड़कर केवल यात्रा का आनंद लिया जा सकता है.
इंटरसिटी यात्रा में भी उबर की मजबूत पकड़
मोटरहोम सेवा के साथ-साथ उबर ने देशभर में अपनी Uber Intercity सेवा का भी तेजी से विस्तार किया है. अब यह सेवा भारत के 3,000 से ज्यादा रूट्स पर उपलब्ध है. दिल्ली, आगरा, लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, मुंबई, बेंगलुरु और मैसूर जैसे शहरों में इस सेवा की भारी मांग देखी जा रही है. यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहतर है, जो एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा में सुविधा, सुरक्षा और समय की बचत चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: अगर आप पर भी है गाड़ी का भारी भरकम चालान, तो ऐसे आधे में होगा सेटलमेंट, बस कर लें ये काम