जब एक कोर्टरूम में भिड़ेंगे दो जॉली, मचने वाला है कानूनी धमाल! 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर हुआ रिलीज़

    Jolly llb 3: बॉलीवुड के दो सबसे चहेते वकील, एक मेरठ से, दूसरा लखनऊ से अब आमने-सामने आने को तैयार हैं! ‘जॉली एलएलबी 3’ का बहुप्रतीक्षित टीजर आखिरकार आज रिलीज हो गया है और कहना गलत नहीं होगा कि इस बार कोर्टरूम में सिर्फ बहस नहीं, जबरदस्त कॉमेडी और टकराव भी देखने को मिलेगा.

    two Jollys will clash in a courtroom legal drama happen Teaser of Jolly LLB 3 release
    Image Source: Social Media/ X

    Jolly llb 3: बॉलीवुड के दो सबसे चहेते वकील, एक मेरठ से, दूसरा लखनऊ से अब आमने-सामने आने को तैयार हैं! ‘जॉली एलएलबी 3’ का बहुप्रतीक्षित टीजर आखिरकार आज रिलीज हो गया है और कहना गलत नहीं होगा कि इस बार कोर्टरूम में सिर्फ बहस नहीं, जबरदस्त कॉमेडी और टकराव भी देखने को मिलेगा.

    टीजर की शुरुआत होती है अदालत में केस की सुनवाई की घोषणा से, और पहला नाम पुकारा जाता है, जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी). स्कूटर पर सवार होकर जॉली की एंट्री होती है, और फिर कोर्ट में गूंजती है उस जज की आवाज़ जिसे दर्शक मिस कर रहे थे, सौरभ शुक्ला. और तभी धमाकेदार एंट्री होती है लखनऊ के जॉली यानी अक्षय कुमार की. अब दोनों जॉली एक ही केस में आमने-सामने हैं. एक वकील की चालाकी, दूसरे की बेबाकी, और जज की मजाकिया सख्ती, ये सब मिलकर इस टीजर को बनाते हैं पूरी तरह एंटरटेनिंग.

    तीन गुना मनोरंजन का वादा

    महज 1 मिनट 30 सेकंड में टीजर दर्शकों को साफ इशारा देता है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि पहले दोनों भागों का मेल है, और मस्ती इस बार ट्रिपल डोज़ में मिलने वाली है. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस बार कास्ट भी दमदार है, अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ दिखाई देंगी हुमा कुरैशी और अमृता राव.

    ‘जॉली एलएलबी’ की अब तक की कहानी

    अगर आपने पहले दो पार्ट नहीं देखे, तो चलिए जल्दी से याद दिलाते हैं. 2013 में आई पहली फिल्म में अरशद वारसी थे मुख्य भूमिका में और फिल्म ने कोर्टरूम कॉमेडी को एक नया चेहरा दिया. 2017 में अक्षय कुमार आए दूसरे पार्ट में, और उनके साथ हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर जुड़े. अब, 2025 में, तीसरी किस्त दोनों जॉलीज़ को एक साथ ला रही है, यानी पुराने और नए दोनों फैंस को मज़ा दोगुना नहीं, तीन गुना मिलने वाला है.

    यह भी पढ़ें- जज यशवंत वर्मा पर महाभियोग की कार्यवाही की ओर बड़ा कदम, लोकसभा अध्यक्ष ने दी जांच को मंजूरी