टीवीएस मोटर कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें ‘TVSM x Rann Utsav 2025 Coffee Table Book’ भेंट की. इस पुस्तक के ज़रिए कंपनी ने कच्छ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और बाइकिंग के रोमांच को एक साथ प्रस्तुत किया है.
इस वर्ष फरवरी में, टीवीएस मोटर कंपनी ने गुजरात टूरिज्म के साथ साझेदारी में रण उत्सव के दौरान एक विशेष मोटरसाइक्लिंग अनुभव का आयोजन किया था. इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच को साकार करना था, जिसमें वे कच्छ को युवाओं के बीच एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाना चाहते हैं.
कच्छ के रंग, संस्कृति और बाइकिंग का मिश्रण
यह कॉफी टेबल बुक ‘सारी मुज़ाफ़िरी’ थीम पर आधारित है और कच्छ की समृद्ध विरासत को सुबह से लेकर रात तक के परिवेश में दर्शाती है. इसमें रण की यात्रा के प्रमुख स्थल, दर्शनीय स्थान, वहां की जीवनशैली, संगीत, परंपराएं और बाइकिंग रोमांच के अनुभवों को बारीकी से कैप्चर किया गया है.
"It was an honour to call on Honourable Prime Minister, Shri @narendramodi Ji.
— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) July 19, 2025
Presented to him the TVSM x Rann Utsav 2025 Coffee Table Book. In February this year, TVS Motor Company, in partnership with Gujarat Tourism, curated an extraordinary motorcycling experience at Rann… pic.twitter.com/PTFlXfAwwk
पुस्तक सिर्फ तस्वीरों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा विज़ुअल ट्रैवल लॉग है, जो पाठकों को रेत के विस्तार, सफेद रण, रंग-बिरंगे लोक परिधान, ऊंटों की कतारें, सूरज की रोशनी में चमकते टीलों और मोटरसाइकिल की गड़गड़ाहट के बीच कच्छ के दिल में ले जाता है.
कच्छ: बाइकर्स के लिए जन्नत
टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन ने कहा: "हम पूरे विश्वास से कह सकते हैं कि कच्छ एक मोटरसाइक्लिस्ट्स डिलाइट है! आइए, बाइक लेकर आइए... ये अनुभव ज़िंदगी भर याद रहेगा!"
कच्छ की खुली सड़कों, रण की विशालता और लोक-संगीत के मेल से बाइकिंग का अनुभव एक उत्सव में बदल जाता है. इस बुक में कच्छ को एक पर्यटन स्थल से आगे, एक जीवन अनुभव के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो हर बाइक राइडर के दिल को छू जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी की पहल का असर
यह पूरी परियोजना प्रधानमंत्री मोदी की उस दूरदर्शिता से प्रेरित है, जिसमें वे भारत के अनदेखे पर्यटन स्थलों को वैश्विक मंच पर लाने की बात करते हैं. कच्छ के रण उत्सव को वैश्विक पहचान दिलाने की कोशिशों में यह कॉफी टेबल बुक एक अहम कड़ी है.
टीवीएस मोटर कंपनी ने इस पहल के ज़रिए यह दिखाया है कि तकनीक और पर्यटन का संगम कैसे किसी क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को उभार सकता है. मोटरसाइक्लिंग को सिर्फ एक वाहन से जुड़ी गतिविधि न मानते हुए, उन्होंने इसे संस्कृति से जोड़ने की कोशिश की है और वह भी बेहद खूबसूरती के साथ.
ये भी पढ़ेंः घुटने का MRI करा रही थी पत्नी, मदद के लिए आगे आया पति और फिर... बेहद दर्दनाक है ये घटना, कांप उठेगी रूह