गुजरात के सूरत शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ना सिर्फ पुलिस प्रशासन को चौंका दिया है, बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. मामला एक 23 वर्षीय महिला ट्यूटर और उसके 13 वर्षीय छात्र के बीच आपत्तिजनक संबंधों का है, जिसे लेकर अब गंभीर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
शुरुआत अपहरण से, खुलासा रिश्ते तक
यह पूरा मामला 25 अप्रैल को सामने आया, जब एक कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र अचानक लापता हो गया. परिवार ने जब पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई तो जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस को जो जानकारी मिली, वह हैरान कर देने वाली थी. छात्र के साथ कोई और नहीं, बल्कि उसकी ट्यूशन टीचर ही थी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि प्रारंभ में मामला अपहरण का लग रहा था, लेकिन जब छात्र मिला और सच सामने आया, तो धारा 376 और POSCO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. मेडिकल जांच में भी यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई.
गर्भवती है आरोपी महिला, खुद किया खुलासा
गिरफ्तारी के बाद महिला ट्यूटर ने पुलिस को बताया कि वह 5 महीने की गर्भवती है और दावा किया कि यह बच्चा उसी नाबालिग छात्र का है. उसने यह भी कहा कि दोनों के बीच कथित प्रेम संबंध थे और वे साथ मिलकर एक नई जिंदगी शुरू करना चाहते थे, इसलिए घर छोड़कर चले गए थे. पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच के साथ-साथ छात्र की भी मेडिकल जांच कराई, जिसमें सामने आया कि लड़का जैविक रूप से पिता बनने में सक्षम है. हालांकि, मामले की पुष्टि के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है.
कोचिंग सेंटर बना था नजदीकियों का केंद्र
सूत्रों के अनुसार, यह मामला उस वक्त शुरू हुआ जब महिला एक कोचिंग सेंटर में उक्त छात्र को पढ़ाती थी. पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज बयानों के मुताबिक, दोनों के बीच धीरे-धीरे संबंध बनने लगे थे, जो बाद में शारीरिक रिश्तों में बदल गए.
कानूनी प्रक्रिया और अगला कदम
फिलहाल आरोपी शिक्षिका को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उसके खिलाफ POSCO एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए डीएनए जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे इस गंभीर आरोप की पुष्टि हो सके.