एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान महिला के ब्रा में हुई हलचल, अंदर से निकला कुछ ऐसा, अफसर भी रह गए दंग

    अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फ्लोरिडा की रहने वाली एक महिला ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए.

    Frogs came out of a woman s bra during airport checking
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फ्लोरिडा की रहने वाली एक महिला ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए. महिला ने ब्रा के अंदर दो जिंदा कछुए छिपाए हुए थे, और जब इस बात का खुलासा हुआ, तो हर कोई हैरान रह गया.

    सुरक्षा चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

    महिला एयरपोर्ट के सिक्योरिटी चेकिंग से गुजर रही थी, जब सुरक्षाकर्मियों को उसकी ब्रा में कुछ 'हलचल' महसूस हुई. इसके बाद, अधिकारियों ने उसे रोक लिया और तलाशी ली. तलाशी के दौरान पता चला कि महिला ने कछुओं को कपड़े और प्लास्टिक रैप में लपेटकर छिपाया हुआ था. इसमें से एक कछुए की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा जिंदा था.

    जानवरों की तस्करी की बढ़ती घटनाएं

    इस घटना ने एक बार फिर एयरपोर्ट पर जानवरों की तस्करी के मामलों को उजागर किया है. सुरक्षा एजेंसी TSA (ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन) ने इस घटना के बाद एक चेतावनी जारी की है. TSA ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कृपया शरीर के अजीब हिस्सों में जानवरों को छिपाकर एयरपोर्ट से न लाएं. अगर आपको जानवरों को यात्रा पर ले जाना है, तो उनके लिए निर्धारित नियमों का पालन करें."

    पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

    अमेरिका में एयरपोर्ट पर जानवरों की तस्करी की घटनाएं नियमित रूप से सामने आती रहती हैं. मार्च 2025 में, एक यात्री ने न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी हवाई अड्डे पर TSA को चकमा देने की कोशिश की थी. उसने कछुए को अपनी पैंट में छिपाकर ले जाने की कोशिश की थी. इसी तरह, 2024 में एक व्यक्ति ने बैग में सांप लेकर यात्रा करने की कोशिश की, लेकिन उसे सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया.

    कछुए और अन्य जीवों की तस्करी

    कछुए और अन्य जीवों को अवैध रूप से तस्करी करके ले जाना एक गंभीर अपराध है, क्योंकि इससे न केवल जानवरों की सुरक्षा प्रभावित होती है, बल्कि यह जैव विविधता को भी खतरे में डालता है. फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्य जीव विभाग ने महिला से मिले कछुओं को सुरक्षित किया और उन्हें संबंधित विभाग को सौंप दिया.

    ये भी पढ़ें: क्या Google Maps अब यूजर्स को कर रहा है परेशान? पब्लिक ट्रांजिट रूट पर हो रहा क्रैश