Air Strike Updates: Turkey का भारत की स्ट्राइक पर चौंकाने वाला बयान!

    Turkeys shocking statement on Indias strike

    नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर कूटनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार रात को बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, बाघ और मुजफ्फराबाद में किए गए लक्षित हमलों के बाद दुनिया के कई देशों ने इस घटनाक्रम पर अपनी राय स्पष्ट की है.

    तुर्किये की प्रतिक्रिया

    तुर्किये ने इस हमले को पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया. अंकारा में विदेश मंत्री हकान फिदान और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार के बीच हुई बातचीत में तुर्की ने “राजनयिक और नैतिक समर्थन” दोहराया.

    तुर्किये का आधिकारिक रुख रहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप होना चाहिए.