'अगर 50 दिन में जंग नहीं रोकी तो रूस की अर्थव्यवस्था तबाह कर दूंगा', ट्रंप ने पुतिन को दी खुली धमकी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तीखी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूस ने 50 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध नहीं रोका, तो अमेरिका रूस पर 100% आयात शुल्क (टैरिफ) लगा देगा.

    Trump threatens Russia to stop the war in 50 days
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तीखी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूस ने 50 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध नहीं रोका, तो अमेरिका रूस पर 100% आयात शुल्क (टैरिफ) लगा देगा. ट्रंप ने ये बयान व्हाइट हाउस में डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया.

    ट्रेड को जंग रोकने के लिए इस्तेमाल करूंगा- ट्रंप

    ट्रंप ने कहा, "मैं व्यापारिक नीतियों का इस्तेमाल सिर्फ आर्थिक फायदे के लिए नहीं करता... युद्ध खत्म करवाने के लिए ये मेरा सबसे कारगर हथियार है." उन्होंने दो टूक कहा कि अगर रूस पीछे नहीं हटता, तो उसकी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह दबा दिया जाएगा.

    रुटे ने भी ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि नाटो और अमेरिका मिलकर यूक्रेन को हथियारों की भारी खेप उपलब्ध कराएंगे.

    पुतिन दोहरा खेल खेल रहे हैं- ट्रंप ने जताई नाराजगी

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने पुतिन की कथनी और करनी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “पुतिन बहुत शांत और समझदारी से बात करते हैं, लेकिन उसी रात बम बरसाते हैं. हमें यह दोहरापन मंजूर नहीं है.”

    अमेरिका भेजेगा ‘पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम’

    ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भेज रहा है, जिससे वह रूसी मिसाइल हमलों को रोकने में सक्षम हो सके.

    ट्रंप का अब जेलेंस्की के साथ साझेदारी की बात

    वॉशिंगटन और कीव के बीच रिश्तों में गर्माहट देखी जा रही है. फरवरी में जेलेंस्की के साथ तीखी बहस के बाद अब ट्रंप का रुख नरम हुआ है.

    • ट्रंप अब सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि आर्थिक और तकनीकी सहयोग की भी पेशकश कर रहे हैं.
    • अमेरिका ने संकेत दिया है कि यूक्रेन के साथ डिफेंस प्रोडक्शन और खरीद में साझा निवेश किया जाएगा.

    कीथ कैल्लॉग, ट्रंप के विशेष दूत, कीव में जेलेंस्की से मुलाकात कर चुके हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मीटिंग को “उत्पादक और निर्णायक” बताया है.

    युद्ध के मैदान में रूस का पलटवार

    जहां अमेरिका और यूक्रेन के बीच नए सामरिक गठजोड़ बन रहे हैं, वहीं रूस ने भी जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है.

    • डोनेट्स्क और जापोरिज्झिया क्षेत्रों में रूस ने दो गांवों पर नियंत्रण का दावा किया है.
    • खारकीव और सुमी इलाकों में रूसी हमले में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई.

    ये भी पढ़ें- फ्रांस ने बढ़ाया अपना रक्षा बजट, मैक्रों ने कहा- दुनिया में डर पैदा करने के लिए ताकतवर होना होगा