ट्रंप के टैरिफ का मिलेगा करारा जवाब! PM Modi करेंगे आज बड़ी बैठक, लिए जा सकते हैं ये फैसले

    PM Modi Cabinet Meeting: भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक बार फिर खटास आ गई है. अमेरिका ने भारत समेत 60 से अधिक देशों के उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.

    Trump tariff will get a befitting reply PM Modi will hold a big meeting today
    Image Source: ANI

    PM Modi Cabinet Meeting: भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक बार फिर खटास आ गई है. अमेरिका ने भारत समेत 60 से अधिक देशों के उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारतीय निर्यात पर टैरिफ दरें 50% तक बढ़ा दी गई हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध जैसे हालात बनने की आशंका जताई जा रही है.

    इस अहम घटनाक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे एक उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें अमेरिका की नई व्यापार नीति पर विचार-विमर्श और संभावित जवाबी रणनीति तय की जाएगी. बैठक में यह भी अनुमान है कि कुछ नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं जो भारत की दीर्घकालिक व्यापार रणनीति को प्रभावित करेंगे.

    अमेरिका की तरफ से बड़ा झटका

    व्हाइट हाउस ने ऐलान किया है कि गुरुवार आधी रात से 60 से अधिक देशों और यूरोपीय संघ से आने वाले उत्पादों पर 10% या उससे ज्यादा का टैरिफ लागू किया जाएगा. भारत पर विशेष रूप से 50% तक टैरिफ लगाया गया है. यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया के उत्पादों पर 15% टैक्स लगेगा. ताइवान, वियतनाम और बांग्लादेश से आने वाले सामानों पर 20% शुल्क वसूला जाएगा. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का तर्क है कि ये कदम घरेलू उद्योगों को सुरक्षा देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए उठाया गया है.

    अमेरिकी रसोइयों तक पहुंचेगा झटका

    भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले मसालों पर भी इस टैरिफ का असर साफ दिखाई देगा. अमेरिकी व्यापार संघों ने चेताया है कि टैरिफ बढ़ने से भारतीय मसाले महंगे हो जाएंगे, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर रेस्तरां और फूड इंडस्ट्री तक की लागत में भारी इजाफा होगा.

    अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, वर्ष 2024 में भारत से 41 करोड़ डॉलर के मसाले अमेरिका को निर्यात किए गए थे. अब इन पर 50% अतिरिक्त शुल्क लगने से कीमतें बेतहाशा बढ़ सकती हैं.

    दुग्ध और कृषि उत्पादों पर बनी रही खींचतान

    भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ समय से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है, लेकिन कृषि और डेयरी उत्पादों को लेकर मतभेद कायम हैं. अमेरिका चाहता है कि भारत अपने बाजार को अमेरिकी कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए खोले, लेकिन भारत की तरफ से अब तक कोई ठोस रियायत नहीं दी गई है.

    अब जब अमेरिका ने टैरिफ बढ़ा दिए हैं, तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली कैबिनेट बैठक के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है.

    क्या हो सकती है भारत की अगली चाल?

    सूत्रों के मुताबिक, भारत इस फैसले को WTO में चुनौती देने पर विचार कर सकता है. साथ ही, अमेरिकी आयात पर जवाबी टैरिफ लगाने या द्विपक्षीय वार्ता के नए दौर की शुरुआत करने जैसे विकल्पों पर भी चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक से आने वाले फैसले यह तय करेंगे कि भारत इस नए व्यापारिक माहौल में किस रणनीति के तहत आगे बढ़ेगा.

    यह भी पढ़ें- भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर इजरायली पीएम नेतन्याहू का पहला रिएक्शन, बोले- 'इस मुद्दे को...'