India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे ट्रंप

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है. कतर में अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने "मध्यस्थता" नहीं की, बल्कि "मदद" की थी. 

    अब ट्रंप ने क्या कहा?

    ट्रंप ने अल-उदीद एयर बेस पर कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने मध्यस्थता की, लेकिन मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दे को सुलझाने में मदद की थी, जो बहुत तेजी से शत्रुतापूर्ण बनता जा रहा था.”

    यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दोनों देशों के बीच हाल के हफ्तों में सैन्य तनाव और कूटनीतिक तल्खी देखने को मिली है. ट्रंप पहले भी कम से कम पांच बार सार्वजनिक मंचों पर यह दावा कर चुके हैं कि अमेरिका ने भारत-पाक के बीच संघर्षविराम कराने में भूमिका निभाई है.