मध्य पूर्व में लंबे समय से जारी संघर्ष के बीच एक महत्वपूर्ण मोड़ सामने आया है. गाजा पट्टी में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध को लेकर शांति की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि इजरायल 60 दिनों के युद्धविराम के लिए तैयार हो गया है. अब यह निर्णय हमास को लेना है कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है या नहीं.
शांति की ओर बढ़ता कदम
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि उनके प्रतिनिधियों और इजरायली अधिकारियों के बीच गाजा को लेकर लंबी और सार्थक बातचीत हुई है. इस बैठक में इजरायल ने 60 दिनों के सीजफायर पर सैद्धांतिक सहमति दी है. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि इन दो महीनों के भीतर सभी पक्ष मिलकर युद्ध को समाप्त करने की दिशा में ठोस प्रयास करेंगे.
हमास को चेतावनी और कूटनीतिक पहल
ट्रंप ने हमास को आगाह किया कि अगर वह इस प्रस्ताव को ठुकराता है, तो हालात और भी बदतर हो सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि कतर और मिस्र इस योजना का अंतिम मसौदा तैयार करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यह पहल न केवल क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बल्कि मानवीय आधार पर भी अत्यंत आवश्यक है.
वाशिंगटन में कूटनीतिक गतिविधियां तेज़
इजरायल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां वे वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के साथ गाजा युद्धविराम, ईरान संकट और अन्य सुरक्षा मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. वे उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात कर सकते हैं.
इस बीच, 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की मौजूदा प्रणाली को तत्काल बदलने की मांग की है. इन संगठनों का आरोप है कि मौजूदा व्यवस्था में मदद के लिए जमा हुए फिलिस्तीनियों पर हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई है.
ईरान-इजरायल संघर्ष विराम में भी निभा चुके हैं भूमिका
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले ईरान और इजरायल के बीच हुए टकराव में भी मध्यस्थता कर चुके हैं. उन्होंने उस संघर्ष को भी शांतिपूर्ण विराम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब गाजा के हालात को नियंत्रित करने के लिए एक बार फिर उन्होंने निर्णायक पहल की है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध में उलझा रूस, अब पुतिन के अपने पुराने दोस्त ही उनका साथ छोड़ रहे; देखिए पूरी लिस्ट