'...जेडी वेंस को प्रेसिडेंट बनाओ', ट्रंप और मस्क के तनातनी के बीच किसने कर दी ये मांग?

    एक दौर था जब एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती अमेरिकी राजनीति और उद्योग जगत में मिसाल मानी जाती थी. लेकिन अब यह रिश्ता विवादों और टकराव की भट्टी में जलता नजर आ रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और टेस्ला व स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के बीच तनातनी अब इस कदर बढ़ चुकी है कि सोशल मीडिया पर महाभियोग की मांग उठने लगी है

    Trump and Musk Row Demanded to remove him from president post and make jd vance president
    '...जेडी वेंस को प्रेसिडेंट बनाओ', ट्रंप और मस्क के तनातनी के बीच किसने कर दी ये मांग?

    एक दौर था जब एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती अमेरिकी राजनीति और उद्योग जगत में मिसाल मानी जाती थी. लेकिन अब यह रिश्ता विवादों और टकराव की भट्टी में जलता नजर आ रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और टेस्ला व स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के बीच तनातनी अब इस कदर बढ़ चुकी है कि सोशल मीडिया पर महाभियोग की मांग उठने लगी है, और इस मांग का समर्थन खुद मस्क ने कर दिया है.

    बात एक कानून से शुरू हुई, दुश्मनी तक पहुंच गई

    इस पूरे विवाद की शुरुआत ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' से हुई, जो एक नया टैक्स और सरकारी खर्च से जुड़ा विधेयक है. मस्क ने इस बिल पर खुलकर हमला बोला और इसे ‘बजट को बिगाड़ने वाला और फालतू खर्चों से भरा’ बताया. मस्क के इस बयान से ट्रंप भड़क उठे. ट्रंप ने जवाबी हमला करते हुए कहा, "मस्क को पहले से पता था कि इस बिल में क्या है, लेकिन जब इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी हटाने की बात आई, तभी उन्हें दिक्कत होने लगी." इस पर मस्क ने पलटवार करते हुए लिखा, "यह बिल तो रातों-रात पास कर दिया गया. किसी को दिखाया ही नहीं गया  मुझे भी नहीं."

    एलन मस्क ने उठाया ट्रंप की छवि पर गंभीर सवाल

    विवाद यहीं नहीं रुका. मस्क ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि ट्रंप का नाम यौन अपराधी जेफ्री एप्स्टीन की फाइल्स में दर्ज है, और इसी कारण वे फाइल्स सार्वजनिक नहीं की जा रही हैं. उन्होंने लिखा, “सच सामने आकर रहेगा.” इस टिप्पणी से बवाल और बढ़ गया, और ट्रंप समर्थकों ने मस्क पर जवाबी हमले शुरू कर दिए.

    'महाभियोग से हटाओ ट्रंप को' 

    एक सोशल मीडिया यूज़र इयान माइल्स ने X पर लिखा: “ट्रंप को महाभियोग से हटाकर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति बनाया जाए.” इस पर मस्क ने सिर्फ एक शब्द लिखा: “हां.”मस्क का यह छोटा-सा जवाब पूरी अमेरिकी राजनीति में तूफान ले आया. यह साफ संकेत था कि अब मस्क ट्रंप के खिलाफ खुलकर उतर चुके हैं.

    सरकारी ठेकों पर पहुंची लड़ाई, ट्रंप की धमकी और मस्क की चुनौती


    ट्रंप ने गुस्से में मस्क की कंपनियों के खिलाफ सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करने की चेतावनी दी. जवाब में मस्क ने भी धमाकेदार ऐलान करते हुए कहा कि उनकी कंपनी SpaceX अब 'ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट' प्रोग्राम बंद कर सकती है. यही स्पेसक्राफ्ट NASA के एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाता है, और भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को भी इसी यान से वापस लाया गया था.

    यह भी पढ़ें: ख्वाजा आसिफ के बयान से पाकिस्तान से बवाल! शिमला समझौते को लेकर कही थी ये बात