अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन इसी बीच अमेरिका ने सख्त रुख अपनाते हुए ईरान को चेतावनी दी है. रविवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि अगर बातचीत नाकाम होती है, तो ईरान के खिलाफ बड़े स्तर पर सैन्य कार्रवाई की जा सकती है.
सैन्य ऑपरेशन के लिए तैयार है अमेरिका – रक्षा मंत्री
पीट हेगसेथ ने कहा, "हम ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना चाहते हैं. इसके लिए बातचीत और कूटनीति हमारी पहली प्राथमिकता है. लेकिन अगर बातचीत फेल हुई, तो अमेरिका सेना के इस्तेमाल के लिए भी तैयार है." उन्होंने ये भी कहा कि ओमान में ईरान के साथ शुरुआती बातचीत सकारात्मक रही है, लेकिन जरूरत पड़ी तो अमेरिका पीछे नहीं हटेगा.
ट्रंप भी दे चुके हैं चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी साफ कर चुके हैं कि अगर ईरान बातचीत के लिए राजी नहीं होता, तो उस पर इजराइल के साथ मिलकर सैन्य हमला किया जा सकता है. ट्रंप ने कहा था, "हम किसी भी हाल में ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देंगे. अगर ज़रूरत पड़ी, तो हम सैन्य कार्रवाई करेंगे और इसमें इजराइल हमारा साथ देगा."
ईरान का जवाब – हम परमाणु हथियार नहीं बना रहे
पश्चिमी देशों के कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब पहुंच चुका है, जिससे अमेरिका और उसके सहयोगियों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि, ईरान ने साफ किया है कि उसका इरादा परमाणु हथियार बनाने का नहीं है.
ओमान में हुई बातचीत और अगली बैठक
ट्रंप ने हाल ही में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच पहली औपचारिक बातचीत ओमान में हुई. दोनों देशों ने इस बातचीत को सकारात्मक बताया है और अब 19 अप्रैल को अगली मीटिंग करने पर सहमति बनी है. इसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक और प्रतिबंधों में ढील पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ेंः 'मुसलमान युवाओं को साइकिल का पंचर नहीं बनाना पड़ता', वक्फ बिल पर पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात