उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां सादाबाद तहसील के मिड़ावली गांव के एक साधारण किसान अजीत के बैंक खाते में अचानक इतनी रकम आ गई, जिसकी गिनती खरबों से भी आगे जाती है. इस चौंकाने वाली घटना से किसान के साथ-साथ पूरा गांव सकते में है.
क्या है पूरा मामला?
किसान अजीत के पुत्र महेंद्र सिंह का कहना है कि उनके एयरटेल पेमेंट बैंक खाते से 24 अप्रैल 2025 को ₹1800 की रकम किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल ली. इस छोटे से नुकसान के अगले ही दिन, 25 अप्रैल को जब उन्होंने दोबारा अपना खाता चेक किया, तो उनके होश उड़ गए. खाते में जो रकम दिखाई दी, वह इतनी अधिक थी कि मोबाइल स्क्रीन पर भी पूरी संख्या नहीं आ रही थी.
बताया जा रहा है कि खाते में करीब 10 नील, 1 खरब, 35 अरब, 60 करोड़, 13 लाख, 95 हजार रुपए दिख रहे थे. इतनी बड़ी राशि देखकर अजीत घबरा गए और उन्होंने तुरंत पास के पुलिस चौकी व थाना सादाबाद को इसकी सूचना दी. मामला सामने आने के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक ने सुरक्षा कारणों से उनका खाता फ्रीज कर दिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
टेक्निकल गड़बड़ या साइबर फ्रॉड
अकाउंट में अचानक इतनी मोटी रकम आने के बाद से पूरे गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कोई इसे बैंकिंग सिस्टम की चूक बता रहा है, तो कोई किसी बड़े फ्रॉड की आशंका जता रहा है. फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह रकम तकनीकी गड़बड़ी के चलते आई है या इसके पीछे कोई गंभीर साइबर अपराध छिपा है. बैंकिंग विशेषज्ञ और प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: रामबन में बड़ा सड़क हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, तीन जवानों की मौत