Hottest Places: दुनिया के कई देश इन दिनों भीषण गर्मी से तप रहे हैं. भारत के कई राज्यों में भी भीषण गर्मी और लू से लोग परेशान हैं. हम आपको अपनी खबर में दुनिया की पांच सबसे गर्म जगहों के बारे में बताएंगे. बता दें कि गर्मी केवल असहज नहीं, बल्कि जानलेवा भी हो सकती है और कुछ जगहों पर यह सच में इंसान की जान ले सकती है. इस रिपोर्ट में हम आपको लेकर चलेंगे धरती की पांच ऐसी जगहों पर, जहां गर्मी का स्तर इंसानी सहनशक्ति की सीमाओं को पार कर जाता है. इन इलाकों में चंद मिनटों तक रहना भी शरीर को बीमार करने के लिए काफी है.
1. सहारा रेगिस्तान, अफ्रीका
सहारा रेगिस्तान को दुनिया का सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान कहा जाता है और यह खिताब इसे यूं ही नहीं मिला. यहां का औसत तापमान 35 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जबकि सतह का तापमान 76 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. पूरे साल में बारिश की मात्रा मुश्किल से 100 मिमी तक पहुंचती है, जो इस जगह को और भी शुष्क बनाती है. यहां की तपन इतनी खतरनाक होती है कि कुछ ही मिनटों में शरीर थकान, डिहाइड्रेशन या हीट स्ट्रोक का शिकार हो सकता है.

2. डेथ वैली, कैलिफोर्निया, अमेरिका
नाम ही काफी है डेथ वैली. इस जगह पर 10 जुलाई 1913 को 56.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जो आज भी दुनिया के सबसे ऊंचे दर्ज तापमानों में से एक माना जाता है. यहां की घाटी गर्म हवा को बाहर नहीं जाने देती, जिससे गर्मी और भी घातक हो जाती है. आसपास के रेगिस्तानी इलाके और सतह से निकलती ह्यूमिडिटी डेथ वैली को एक प्रचंड गर्म क्षेत्र में बदल देते हैं.

3. फ्लेमिंग माउंटेन, चीन
शिनजियांग प्रांत के टकलामाकेन रेगिस्तान में स्थित फ्लेमिंग माउंटेन अपने नाम की तरह ही आग उगलती है. यहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंचता है, और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 2008 में यहां 66.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ था हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई. यह क्षेत्र लाल रंग की चट्टानों और बालू से घिरा हुआ है, जो सूर्य की रोशनी को सोखकर वातावरण को और भी अधिक गर्म कर देता है.

4. ल अजीजिया, लीबिया
लीबिया के जाफरा जिले में स्थित यह कस्बा दुनिया के सबसे गर्म इलाकों में गिना जाता है. वर्ष 1922 में यहां 58 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था, हालांकि बाद में उस रिकॉर्ड को अमान्य घोषित कर दिया गया. फिर भी, ल अजीजिया की गर्मी का कोई जवाब नहीं है. यहां तापमान आमतौर पर 40 डिग्री के आसपास बना रहता है और चिलचिलाती धूप किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती है.

5. सोनोरन रेगिस्तान, अमेरिका-मेक्सिको
अमेरिका और उत्तरी मेक्सिको तक फैला यह विशाल रेगिस्तान जानवरों और पौधों के लिए उतना ही कठिन है जितना इंसानों के लिए. यहां का औसत तापमान लगभग 46 डिग्री सेल्सियस रहता है. रेगिस्तान में पाए जाने वाले विशाल कैक्टस और यहां की बंजर जमीन गर्मी को और अधिक असहनीय बना देते हैं. इस इलाके में दुर्लभ जगुआर भी पाए जाते हैं, जो गर्मी से जूझते हुए जीवित रहते हैं.

ये भी पढ़ें: 2025 की उलटी गिनती शुरू? मनोविज्ञानियों की भविष्यवाणी ने बढ़ाई टेंशन, साल के आखिरी महीने पड़ सकते हैं भारी