Tallest Cricketers in the World: क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी का खेल नहीं है, बल्कि कई बार खिलाड़ियों का कद भी मैदान पर बड़ा असर छोड़ता है. ऊँचे कद वाले तेज गेंदबाज जब 22 गज की पिच पर दौड़ लगाते हैं, तो सामने खड़ा बल्लेबाज़ भी पलभर को सोच में पड़ जाता है. एक समय था जब वेस्टइंडीज के लम्बे-चौड़े गेंदबाजों की दुनिया भर में तूती बोलती थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा क्रिकेटर न तो वेस्टइंडीज से है, न ही इंग्लैंड से... बल्कि वह पाकिस्तान से आया था!
दुनिया का सबसे लंबा क्रिकेटर कौन है?
यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफान के नाम हैं. उनकी लंबाई है 7 फुट 1 इंच, यानी वे किसी भी बल्लेबाज पर नज़र से नहीं, ऊपर से वार करते थे. इरफान ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 109 विकेट झटके और अपने विशाल कद से हमेशा चर्चा में रहे.
ये हैं दुनिया के 7 सबसे लंबे क्रिकेटर
ध्यान देने वाली बात ये है कि इस टॉप-7 लिस्ट में वेस्टइंडीज के चार खिलाड़ी शामिल हैं. ये साफ़ दिखाता है कि इस देश में ‘टैलेंट’ के साथ ‘टॉलेंट’ भी खूब है!
भारत का कोई नाम क्यों नहीं?
जहां दुनिया की टॉप-7 लिस्ट में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के खिलाड़ी हैं, वहीं भारत का कोई भी खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल नहीं है. भारत के सबसे लंबे क्रिकेटर माने जाते हैं अबे कुरुविला, जिनकी लंबाई 6 फुट 6 इंच थी. उन्होंने भारत के लिए कुल 35 इंटरनेशनल मैच खेले और 50 विकेट चटकाए. हालांकि वह टॉप-10 में भी जगह नहीं बना सके, लेकिन अपने समय में उन्होंने भारत के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को नई ऊंचाई जरूर दी.
कद से नहीं, जज़्बे से खेल बनता है
हालांकि लंबाई एक अतिरिक्त फायदा जरूर देती है, खासकर फास्ट बॉलिंग में, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर स्किल और स्मार्टनेस ही असली हथियार होते हैं. भारत जैसे देश में जहां तेज़ गेंदबाज़ आम तौर पर औसत कद के होते हैं, वहां भी जहीर खान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी दुनिया के टॉप बॉलर्स में गिने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी में भारत नहीं आएगी पाकिस्तान विमेंस टीम, न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे दोनों के मैच