इस साल आयोजित होने जा रहे ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं. टूर्नामेंट की मेज़बानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव के चलते एक बार फिर दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे की सरजमीं पर नहीं खेलेंगी.
इस तनाव का असर सिर्फ मैचों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि अब इसका प्रभाव उद्घाटन समारोह पर भी दिखने वाला है.
गुवाहाटी में होगी ओपनिंग सेरेमनी
इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की उद्घाटन समारोह का आयोजन 30 सितंबर को गुवाहाटी, भारत में किया जाएगा. लेकिन पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने इस सेरेमनी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.
भारतीय गायिका श्रेया घोषाल समारोह में प्रस्तुति देंगी और इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लेकिन पाकिस्तान की टीम का इसमें मौजूद न होना भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक समीकरणों का ही हिस्सा माना जा रहा है.
भारत-पाकिस्तान के बीच 2027 तक कोई दौरा नहीं
ICC की दिसंबर 2024 में हुई बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 2027 तक एक-दूसरे के देश में कोई द्विपक्षीय या बहु-राष्ट्रीय मैच नहीं खेलेंगी.
इस निर्णय के तहत, यदि दोनों देशों की टीमें किसी टूर्नामेंट में आमने-सामने आती हैं, तो उनके मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे. पाकिस्तान द्वारा उद्घाटन समारोह में हिस्सा न लेने का निर्णय इसी नीति के अनुरूप लिया गया है.
पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए हाइब्रिड मॉडल समझौते के तहत, पाकिस्तान महिला टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेलेगी.
इन मुकाबलों की पूरी सूची इस प्रकार है:
इस निर्णय से यह स्पष्ट है कि भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों का असर खेल के मैदान पर लगातार जारी है.
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने "ऑपरेशन सिंदूर" चलाया. इस घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों में और गिरावट आई है.
इसी वजह से पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत आकर खेलने या किसी आयोजन में हिस्सा लेने से परहेज़ किया है.
भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट: 2008 के बाद ठप
भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 मुंबई हमलों के बाद से कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. दोनों देशों की टीमें केवल ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) और ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आती हैं.
इसलिए जब भी दोनों टीमें भिड़ती हैं, तो दर्शकों की रुचि चरम पर होती है. ऐसे मैचों से आयोजकों और ब्रॉडकास्टर्स को बड़ी आर्थिक कमाई होती है.
पिछली बार कब हुई थी द्विपक्षीय सीरीज?
भारतीय टीम ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था. उस दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेले गए थे, जिसमें भारत ने सीरीज 1-0 से जीती थी.
2012-13 में पाकिस्तान की पुरुष टीम भारत दौरे पर आई थी. उस दौरे में 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले गए. वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.
2023 वर्ल्ड कप में आई थी पाकिस्तान की पुरुष टीम
पाकिस्तान की टीम 2023 में आयोजित ICC पुरुष वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत आई थी. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाया था. जसप्रीत बुमराह को शानदार गेंदबाज़ी (2 विकेट, 19 रन) के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया था.
पाकिस्तान महिला टीम की वर्ल्ड कप स्क्वॉड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम इस प्रकार है:
मुख्य खिलाड़ी: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल ज़ुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), सैयदा अरूब शाह
ट्रैवलिंग रिज़र्व: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर.
ये भी पढ़ें- टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए गुड न्यूज, विदेशी मुद्रा भंडार में पैसों की बारिश! देखें पाकिस्तान का हाल