दुनिया के वो 5 गांव जो अपनी अजीबोगरीब बातों से हैं मशहूर, एक में तो महीनों तक नहीं पहुंचती सूरज की रोशनी

    Weird Villages In World: दुनिया में गांवों को अक्सर सादगी, हरियाली और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. लेकिन कुछ गांव ऐसे भी हैं जो अपनी अजीबो-गरीब कहानियों, रोचक परंपराओं या फिर अनोखे रहन-सहन के कारण दुनियाभर में चर्चा में रहते हैं.

    top 5 weird villages in world
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Weird Villages In World: दुनिया में गांवों को अक्सर सादगी, हरियाली और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. लेकिन कुछ गांव ऐसे भी हैं जो अपनी अजीबो-गरीब कहानियों, रोचक परंपराओं या फिर अनोखे रहन-सहन के कारण दुनियाभर में चर्चा में रहते हैं. आज हम आपको ऐसे ही पांच गांवों के बारे में बताएंगे, जिनकी पहचान किसी आम वजह से नहीं बल्कि बेहद अनोखी बातों से बनी है.

    1. कुंग-फू का गांव: तिआंझु, चीन

    चीन का तिआंझु गांव कुंग-फू विलेज के नाम से मशहूर है. इस गांव में हर उम्र के लोग कुंग-फू में माहिर हैं. यहां के बच्चे हो या बुजुर्ग, लगभग सभी को मार्शल आर्टस आता है. दुनियाभर से लोग इस गांव में आते हैं ताकि कुंग-फू की कला सीख सकें. यह गांव एक जीवंत मार्शल आर्ट्स स्कूल की तरह है.

    2. किडनी बेचने वाला गांव: होकसे, नेपाल

    नेपाल का होकसे गांव एक दर्दनाक सच्चाई के कारण कुख्यात है. इसे 'किडनी वैली' भी कहा जाता है, क्योंकि यहां के अधिकतर लोगों ने एक-एक किडनी बेच दी है. मानव अंग तस्करों ने लोगों को यह कहकर गुमराह किया कि किडनी फिर से उग आएगी. गरीबी और अज्ञानता ने पूरे गांव को इस हकीकत में धकेल दिया.

    3. जिस गांव का सूरज एक आईना है: विगानेला, इटली

    इटली का विगानेला गांव ऐसी घाटी में बसा है, जहां सर्दियों के दौरान तीन महीने तक सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती. लेकिन गांव के इंजीनियरों ने एक विशाल आईना (mirror) लगाया, जो धूप को प्रतिबिंबित कर गांव में पहुंचाता है. अब यहां के लोग भी सर्दियों में सूरज का आनंद ले पाते हैं.

    4. नीले घरों का गांव: जुजकार, स्पेन

    स्पेन का जुजकार गांव पूरी तरह से नीला रंगा हुआ है. 2011 में एक 3D फिल्म की शूटिंग के लिए गांव के घरों को नीला रंगा गया था, लेकिन यह रंग इतना पसंद आया कि सबने इसे स्थायी बना लिया. अब यह गांव 'ब्लू विलेज' के नाम से पर्यटकों को आकर्षित करता है.

    5. बिना सड़कों वाला गांव: गिएथूर्न, नीदरलैंड

    नीदरलैंड का गिएथूर्न गांव एक परीकथा जैसा लगता है, क्योंकि यहां एक भी सड़क नहीं है. यह पूरा गांव पानी के ऊपर बसा है और लोग नावों से आना-जाना करते हैं. यहां न गाड़ियां हैं, न बाइक. सिर्फ चैन और खूबसूरत नजारे.

    ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा, टेक ऑफ के तुरंत बाद होती है लैंडिंग, बस इतनी देर हवा में रहता है प्लेन