World Shortest Flight: जब हम हवाई यात्रा के बारे में सोचते हैं, तो मन में बड़े रनवे, लंबी उड़ानें और ऊंचे बादलों में घंटों बिताने की तस्वीर बनती है. लेकिन अगर कोई कहे कि दुनिया की एक उड़ान महज 80 सेकंड में खत्म हो जाती है, तो आप चौंक जाएंगे. जी हां, यह कोई मज़ाक नहीं, बल्कि स्कॉटलैंड के दो द्वीपों के बीच चलने वाली असल उड़ान है, जो अब एक अनोखा रिकॉर्ड बन चुकी है.
कहां होती है यह अनोखी हवाई यात्रा?
यह बेहद खास हवाई यात्रा स्कॉटलैंड के वेस्ट्रे (Westray) और पापा वेस्ट्रे (Papa Westray) द्वीपों के बीच होती है. कुल दूरी सिर्फ 1.7 मील यानी 2.7 किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में विमान को सिर्फ 80 से 90 सेकंड लगते हैं. हालांकि, सबसे तेज़ उड़ान का रिकॉर्ड सिर्फ 53 सेकंड का है, जिसे पूर्व पायलट स्टुअर्ट लिंकलेटर ने कायम किया था.

कैसे होती है ये उड़ान?
यह सेवा स्कॉटलैंड की क्षेत्रीय एयरलाइन Loganair द्वारा चलाई जाती है. इसमें एक छोटा विमान इस्तेमाल होता है, जिसमें 8 से 10 यात्री ही बैठ सकते हैं. उड़ान भरते ही पायलट को लैंडिंग की तैयारी करनी पड़ती है. इतनी छोटी दूरी में यात्रियों को न तो सीटबेल्ट खोलने का वक्त मिलता है और न ही खिड़की से बाहर देखने का पूरा मौका.
मात्र 1700 रुपये में वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसी उड़ान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस उड़ान का किराया करीब 16 पाउंड (लगभग ₹1700) है. यह कीमत सीट की उपलब्धता और मौसम के हिसाब से घट-बढ़ सकती है. हालांकि, यह स्थानीय लोगों के लिए बेहद जरूरी सेवा है, क्योंकि ये द्वीप बाकी दुनिया से यहीं के ज़रिए जुड़ते हैं.

छोटी उड़ान, बड़ी जिम्मेदारी
उड़ान भले ही कम समय की हो, लेकिन यह पायलट के लिए आसान नहीं होती. समुद्री हवाओं, छोटी हवाई पट्टी और तेजी से टेक-ऑफ और लैंडिंग की जरूरत के कारण यह उड़ान काफी चुनौतीपूर्ण होती है. यहां कौशल और अनुभव की असली परीक्षा होती है.
ये भी पढ़ें: दुनिया पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, 15 दिन बाद आ सकती है भयंकर तबाही, जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से फैली दहशत