Top 5 Secret Locations in World: आपने ताजमहल, एफिल टावर और ग्रेट वॉल ऑफ चाइना जैसे मशहूर स्थानों के बारे में तो सुना ही होगा, जहां हर साल लाखों सैलानी पहुंचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जो इतनी खास, संवेदनशील या रहस्यमयी हैं कि वहां आम आदमी का जाना बिल्कुल मना है. ये स्थान जितने रहस्यमयी हैं, उतनी ही इनसे जुड़ी कहानियां भी दिलचस्प हैं. आइए, जानते हैं दुनिया की 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही जाने की अनुमति है.

1. द ग्रैंड श्राइन ऑफ आईज, जापान
जापान के शिंटो धर्म का यह पवित्र मंदिर दुनिया के सबसे सुरक्षित धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां केवल पुजारी और जापानी शाही परिवार के सदस्य ही प्रवेश कर सकते हैं. हैरानी की बात यह है कि इस मंदिर को हर 20 साल में पूरी तरह तोड़कर नए सिरे से बनाया जाता है – पारंपरिक शैली में, पुराने तरीकों से.

2. स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट, नॉर्वे
धरती पर अगर किसी दिन भारी प्राकृतिक आपदा आ जाए, तो नई फसलें उगाने के लिए बीज कहाँ से आएंगे? इसका जवाब है – यह भूमिगत बीज बैंक, जो नॉर्वे की बर्फीली पहाड़ियों के भीतर स्थित है. यहां करीब 10 लाख बीजों को संरक्षित किया गया है. आम लोगों का यहां जाना प्रतिबंधित है; केवल वैज्ञानिकों और अधिकृत विशेषज्ञों को ही अनुमति है.

3. लसकस गुफा, फ्रांस
करीब 20,000 साल पुरानी यह गुफा इंसानी इतिहास के सबसे पुराने चित्रों को समेटे हुए है. हालांकि अब यह गुफा आम जनता के लिए बंद है क्योंकि वैज्ञानिकों को डर है कि इंसानी उपस्थिति से यहां मौजूद कलाकृतियाँ नष्ट हो सकती हैं.

4. हर्ड आइलैंड, ऑस्ट्रेलिया
हिंद महासागर में स्थित यह द्वीप एक सक्रिय ज्वालामुखी का घर है. यहां का वातावरण बेहद खतरनाक और अस्थिर है, इसलिए किसी भी पर्यटक को यहां जाने की अनुमति नहीं है. यह क्षेत्र पूरी तरह संरक्षित है.

5. वेटिकन सीक्रेट आर्काइव्स, वेटिकन सिटी
यह कोई साधारण लाइब्रेरी नहीं है. यहां पोप और चर्च से जुड़े हजारों साल पुराने दस्तावेज मौजूद हैं. इस संग्रहालय में प्रवेश केवल पोप और विशेष शोधकर्ताओं को ही मिलता है.
ये भी पढ़ें: इस देश में कुंवारी रह जाती हैं ज्यादातर मुस्लिम लड़कियां, प्यार या पसंद से शादी की नहीं है इजाज़त