Top 10 Polytechnic Colleges in UP: अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद तकनीकी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. खासकर उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करके जूनियर इंजीनियर (JE) जैसे पदों पर नौकरी के अच्छे अवसर मिलते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप किसी अच्छे और मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज से पढ़ाई करें.
यूपी के टॉप 10 पॉलिटेक्निक कॉलेज
उत्तर प्रदेश में कई प्रतिष्ठित पॉलिटेक्निक संस्थान हैं जहां से पढ़ने के बाद छात्रों को आसानी से प्लेसमेंट मिल जाता है. ये कॉलेज न केवल बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि इंडस्ट्री के साथ भी मजबूत नेटवर्क रखते हैं.
JEECUP 2025 रिजल्ट पर नजरें टिकाईं
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) द्वारा आयोजित की गई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 5 जून से 13 जून तक हुई थी. अब सभी छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, रिजल्ट 21 जून को आने की उम्मीद थी, लेकिन तकनीकी कारणों से अभी तक लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं. होमपेज पर ‘UPJEE Polytechnic Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा. प्रिंट या डाउनलोड करके सेव कर लें.
कटऑफ और काउंसलिंग की तैयारी करें
रिजल्ट के साथ ही JEECUP की ओर से कैटेगरी-वाइज कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे. जिन छात्रों के अंक कटऑफ से अधिक होंगे, वे काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे. काउंसलिंग शेड्यूल भी जल्द ही वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे डॉक्युमेंट्स तैयार रखें और नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: UP में शिक्षकों की बंपर भर्ती की तैयारी, 50,000 से ज्यादा पदों पर जल्द आने वाला है नोटिफिकेशन, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट