Sawan 3rd Somwar 2025: श्रावण मास का पावन समय चल रहा है और आज, 28 जुलाई, को सावन का तीसरा सोमवार है. इस विशेष दिन का महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि आज श्रावण शुक्ल चतुर्थी भी है, यानी विनायक चतुर्थी. ऐसे में एक साथ भोलेनाथ और गणपति बप्पा की आराधना करने का सुयोग प्राप्त हो रहा है. जो भक्त इस शुभ संयोग में व्रत, पूजन और जलाभिषेक करते हैं, उन्हें शिव-पार्वती के साथ गणेश जी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
28 जुलाई सुबह 4:17 बजे से भगवान शिव का अभिषेक आरंभ हो सकता है, जो पूरे दिन किया जा सकता है. फिर भी, यदि आप विशेष शुभ मुहूर्त में जलाभिषेक करना चाहें, तो ये समय उत्तम हैं:
भद्रा काल का प्रभाव
आज भद्रा काल सुबह 10:57 से रात 11:24 बजे तक रहेगा. चूंकि भद्रा का वास पृथ्वी पर है, इसलिए पूजन व जप-तप किए जा सकते हैं, लेकिन शुभ कार्य, जैसे शादी, नए काम की शुरुआत आदि इस अवधि में टालने चाहिए.
शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं इस सोमवार को?
शिव पूजन विधि – कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न?
इस तीसरे सोमवार का विशेष संदेश
आज का दिन न केवल श्रद्धा का, बल्कि आत्मशुद्धि और संकल्प का भी है. शिव और गणेश की संयुक्त पूजा नकारात्मकताओं को दूर करने और जीवन में मंगल कार्यों की शुरुआत के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. तो इस सोमवार, भक्ति और भावना के साथ कीजिए शिव-गणेश का वंदन और पाइए उनके दिव्य आशीर्वाद.
ये भी पढ़ें- अब खतरा दिखते ही हमला करेगा भारत, संयम से नहीं, आक्रामक जवाब देगा... सेना ने बनया नया युद्ध सिद्धांत