Sawan 3rd Somwar 2025: सावन का तीसरा सोमवार कल, जानिए जलाभिषेक और पूजा का शुभ मुहूर्त

    Sawan 3rd Somwar 2025: श्रावण मास का पावन समय चल रहा है और आज, 28 जुलाई, को सावन का तीसरा सोमवार है. इस विशेष दिन का महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि आज श्रावण शुक्ल चतुर्थी भी है, यानी विनायक चतुर्थी.

    Tomorrow is the third Monday of Sawan, know the auspicious time for Jalabhishek and Puja
    Image Source: ANI/ File

    Sawan 3rd Somwar 2025: श्रावण मास का पावन समय चल रहा है और आज, 28 जुलाई, को सावन का तीसरा सोमवार है. इस विशेष दिन का महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि आज श्रावण शुक्ल चतुर्थी भी है, यानी विनायक चतुर्थी. ऐसे में एक साथ भोलेनाथ और गणपति बप्पा की आराधना करने का सुयोग प्राप्त हो रहा है. जो भक्त इस शुभ संयोग में व्रत, पूजन और जलाभिषेक करते हैं, उन्हें शिव-पार्वती के साथ गणेश जी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

    28 जुलाई सुबह 4:17 बजे से भगवान शिव का अभिषेक आरंभ हो सकता है, जो पूरे दिन किया जा सकता है. फिर भी, यदि आप विशेष शुभ मुहूर्त में जलाभिषेक करना चाहें, तो ये समय उत्तम हैं:

    • अमृत मुहूर्त – सुबह 5:40 से 7:22 बजे तक
    • शुभ मुहूर्त – सुबह 9:04 से 10:46 बजे तक

    भद्रा काल का प्रभाव

    आज भद्रा काल सुबह 10:57 से रात 11:24 बजे तक रहेगा. चूंकि भद्रा का वास पृथ्वी पर है, इसलिए पूजन व जप-तप किए जा सकते हैं, लेकिन शुभ कार्य, जैसे शादी, नए काम की शुरुआत आदि इस अवधि में टालने चाहिए.

    शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं इस सोमवार को?

    • बेलपत्र
    • धतूरा
    • भांग
    • कनेर के फूल
    • गंगाजल, कच्चा दूध, दही, शहद और घी

    शिव पूजन विधि – कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न?

    • प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
    • घर के मंदिर में दीपक जलाएं और ध्यानपूर्वक शिवलिंग या चित्र पर गंगाजल से स्नान कराएं.
    • पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर) से अभिषेक करें.
    • बेलपत्र, फूल और फल अर्पित करें.
    • ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें.
    • शिव चालीसा का पाठ करें और आरती करें.
    • अंत में प्रसाद बांटे और अपने इष्ट से प्रार्थना करें.
    • शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सही विधि
    • जल बैठकर चढ़ाएं, खड़े होकर नहीं.
    • उत्तर दिशा की ओर मुख रखें.
    • सबसे पहले जल, फिर दूध, फिर अन्य सामग्री अर्पित करें.

    इस तीसरे सोमवार का विशेष संदेश

    आज का दिन न केवल श्रद्धा का, बल्कि आत्मशुद्धि और संकल्प का भी है. शिव और गणेश की संयुक्त पूजा नकारात्मकताओं को दूर करने और जीवन में मंगल कार्यों की शुरुआत के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. तो इस सोमवार, भक्ति और भावना के साथ कीजिए शिव-गणेश का वंदन और पाइए उनके दिव्य आशीर्वाद.

    ये भी पढ़ें- अब खतरा दिखते ही हमला करेगा भारत, संयम से नहीं, आक्रामक जवाब देगा... सेना ने बनया नया युद्ध सिद्धांत