TOIFA में 'लापता लेडीज़' की ऐतिहासिक जीत, 'चमक़ीला' की गूंज और 'पंचायत 3' का दबदबा

    मुंबई में आयोजित TOIFA (टाइम्स ऑफ़ इंडिया फ़िल्म अवॉर्ड्स) 2025 में कई फ़िल्मों ने अनेक अवॉर्ड्स जीत कर अपना दबदबा बनाया. सबसे आगे रही ‘लापता लेडीज़’. निर्देशन, स्टोरी, स्क्रीनप्ले, संवाद, प्रोडक्शन डिज़ाइन, संगीत, अभिनय और कई पीपुल्स चॉइस श्रेणियों में अविश्वसनीय जीत ने इसे रात की सबसे ज़्यादा पुरस्कृत फिल्म बना दिया.

    toifa awards 2025 winners list lapataa ladies amar singh chamkila panchayat 3
    Image Source: Social Media

    मुंबई में आयोजित TOIFA (टाइम्स ऑफ़ इंडिया फ़िल्म अवॉर्ड्स) 2025 में कई फ़िल्मों ने अनेक अवॉर्ड्स जीत कर अपना दबदबा बनाया. सबसे आगे रही ‘लापता लेडीज़’. निर्देशन, स्टोरी, स्क्रीनप्ले, संवाद, प्रोडक्शन डिज़ाइन, संगीत, अभिनय और कई पीपुल्स चॉइस श्रेणियों में अविश्वसनीय जीत ने इसे रात की सबसे ज़्यादा पुरस्कृत फिल्म बना दिया.

    किरण राव का निर्देशन, नितांशी गोयल का शानदार डेब्यू, और रवि किशन की दोहरी जीत.इसके ठीक पीछे अपनी रोशनी बिखेरती नज़र आई ‘अमर सिंह चमकिला’. फ़िल्म ने दिशा-निर्देशन, एडिटिंग, बैकग्राउंड स्कोर, राइटिंग और ओटीटी वेब फ़िल्म ऑफ़ द ईयर सहित कई बड़े सम्मान अपने नाम किए. दिलजीत दोसांझ को वेब फ़िल्म एक्टिंग एक्सीलेंस (पुरुष) और परिणीति चोपड़ा को महिला श्रेणी में यह सम्मान मिला.

    इसी दौरान ‘किल’ ने भी एक मजबूत छाप छोड़ते हुए एक्शन डायरेक्शन, एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी, नकारात्मक भूमिका में थिएट्रिकल अभिनय (राघव जुयाल), और डेब्यू (लक्ष्य ललवानी) जैसे पुरस्कारों पर कब्ज़ा जमाया. ओटीटी की दुनिया में बाज़ी मारी दो दिग्गजों ने, मिर्ज़ापुर सीज़न 3 और पंचायत सीज़न 3 ने. ‘मिर्ज़ापुर 3’ को ड्रामा सीरीज़ ऑफ़ द ईयर मिला, वहीं ‘पंचायत 3’ ने एक बार फिर कॉमेडी सीरीज़ ऑफ़ द ईयर का ताज अपने सिर पर रखा. ‘किलर सूप’ ने क्राइम/हॉरर/थ्रिलर श्रेणी में जीत हासिल कर यह दिखा दिया कि नए प्रयोगों की भूख दर्शकों में लगातार बढ़ रही है. नए चेहरों में सबसे चमकते नाम रहे जुनैद खान, जिन्हें ‘महाराज’ के लिए ओटीटी वेब फ़िल्म डेब्यू ऐक्टर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया.

    शानदार परफ़ॉर्मेंस श्रेणियों में सोनाक्षी सिन्हा, जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे, शरवरी वाघ, मनीषा कोइराला और जॉनी लीवर जैसे दमदार कलाकार ओटीटी जगत में इस साल के जबरदस्त प्रदर्शन का सबूत थे. 'किल’, ‘स्त्री 2’, ‘मुंझा’ और ‘शैतान’ जैसी फ़िल्मों ने अपने-अपने क्राफ़्ट और टेक्निकल क्षेत्रों में जीत दर्ज की.

    पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड्स में पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, राघव जुयाल, शरवरी वाघ, हुमा कुरैशी, जितेंद्र कुमार, राजकुमार राव और लक्ष्य ललवानी छा गए.'स्त्री 2’ का चार्टबस्टर “आयी नहीं” थिएट्रिकल सॉन्ग ऑफ़ द ईयर चुना गया, और दर्शकों ने ‘लापता लेडीज़’ को थिएट्रिकल फ़िल्म ऑफ़ द ईयर बनाकर मजबूत कर दिया.

    दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत उनके जीवनभर के योगदान के लिए सम्मानित किया गया. पूरे हॉल ने उन्हें खड़े होकर श्रद्धांजलि दी. ग़ुलज़ार साहब को भी उनके अमूल्य साहित्यिक और सिनेमाई योगदान के लिए सम्मानित किया गया. महिला फ़िल्मकारों जैसे पायल कपूर, किरण राव, गुनीत मोंगा और नंदिता दास को भी सम्मानित किया गया.

    ये भी पढ़ें: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पहले दिन ही 'सिकंदर' और 'सैयारा' को पछाड़ा