PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने बंदरगाह का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस बंदरगाह का निर्माण 8,800 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, और निकट भविष्य में इसके ट्रांसशिपमेंट हब की क्षमता तीन गुनी हो जाएगी. इसे बड़े मालवाहक जहाजों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह पोर्ट देश की लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करता है. वहीं इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'आज का ये इवेंच कई लोगों की नींद हराम कर देगा. उन्होंने कहा कि जहां मैसेज जाना था चला गया है. मोदी बोले कि आज भगवान शंकर्याचार्य जी की जंयति है. आज से तीन साल पहले सितंबर में भी मुजे उनकी जन्मभूमि क्षेत्रम जाने का सौभाग्य मिला था.
अब विदेशों में खर्च होने वाला पैसा घरेलू विकास में लगेगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल की बेहतर हो रही परिवहन व्यवस्था का जीक्र करते हुए कहा कि गुलामी से पहले हमारे भारत ने हजारों वर्ष की समृद्धि देखी है. एक समय वैश्विक जीडीपी में बड़ा शेयर भारत का हुआ करता था. उस दौर में हमें जो चीज दूसरे देशों से अलग बनाती थी, वो थी जल परिवहन की क्षमता. हमारे बंदरगाहों का वाणिज्यिक उपयोग. केरल का इसमें बड़ा योगदान था.
अब भारत सरकार ने, राज्य सरकार के सहयोग से सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया है. पोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है. पीएम-गतिशक्ति के तहत जल परिवहन, रेल, हाईवे और वायु परिवहन आपस में बेहतर तरीके से जुड़े हैं. इनको तेज गति से बेहतर बनाया जा रहा है.
देश के राजस्व का बड़ा नुकसान होता था
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब तक, भारत के 75% ट्रांसशिपमेंट काम विदेशी बंदरगाहों पर होते थे. इससे देश के राजस्व का बड़ा नुकसान होता था. अब विदेशों में खर्च होने वाला पैसा घरेलू विकास में लगेगा. इससे विझिनजाम और केरल के लोगों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि देश की संपत्ति सीधे अपने नागरिकों को फायदा पहुंचाए.
पीएम ने भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती पर नमन किया
भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती पर नमन करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है. तीन वर्ष पूर्व सितंबर में मुझे उनके जन्मभूमि क्षेत्र में जाने का सौभाग्य मिला था. केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना करके आदि शंकराचार्य जी ने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया. इस पुनीत अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं.
ये भी पढें: जिस SH-15 हॉवित्जर पर इतरा रहा पाकिस्तान, भारत के K-9 वज्र के सामने हो जाएगा चारों खाने चित्त