Hajj pilgrimage 2025: अगर आप या आपके परिजन इस वर्ष हज यात्रा पर जा रहे हैं, तो एक बात ज़रूर ध्यान में रखें बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू जैसे प्रतिबंधित पदार्थों को अपने सामान में शामिल न करें. राज्य हज कमेटी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हज के लिए रवाना हो रहे यात्रियों को सख्त हिदायत दी है कि वे सऊदी अरब की कानून व्यवस्था का सम्मान करें और प्रतिबंधित वस्तुओं को साथ ले जाने से बचें.
कड़ी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं यात्री
राज्य हज कमेटी के सचिव एस.पी. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेद्दाह में भारतीय काउंसल जनरल ऑफिस से रिपोर्ट मिली है कि कई यात्रियों के बैग से बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू जैसे प्रतिबंधित सामान बरामद हो रहे हैं. ऐसे मामलों में यात्रियों को आर्थिक दंड झेलना पड़ रहा है और उन्हें घंटों पूछताछ में भी रखा जा रहा है.
अब तक इतने यात्री हुए रवाना
इस साल उत्तर प्रदेश से कुल 13,748 हज यात्रियों को रवाना किया जा रहा है. इनमें से 5522 यात्री लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से पहले ही रवाना हो चुके हैं, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 8226 यात्री दिल्ली से हज यात्रा पर जाएंगे. दिल्ली उड़ान स्थल से अंतिम फ्लाइट 30 मई को रवाना होगी.
इस यात्रा में नियमों का करें सम्मान
हज एक पवित्र और आध्यात्मिक यात्रा है, जिसमें अनुशासन और नियमों का पालन आवश्यक है. राज्य हज कमेटी ने सभी आज़मीने हज (हज यात्री) से अपील की है कि वे इस यात्रा को सम्मानजनक और परेशानी मुक्त बनाने में सहयोग करें और प्रतिबंधित वस्तुएं बिल्कुल न ले जाएं.
यात्रियों के लिए आवश्यक सलाह
यात्रा से पहले सामान की दोबारा जांच करें.
बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू जैसे उत्पाद बिलकुल न रखें.
हज कमेटी या एजेंसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
सऊदी कानूनों का उल्लंघन करना धार्मिक यात्रा में बाधा बन सकता है.
ये भी पढ़ें: पति ने सुपारी देकर कराई थी पत्नी की हत्या, ऑनलाइन मंगवाया था चाकू, नोएडा से दो आरोपी गिरफ्तार