पति ने सुपारी देकर कराई थी पत्नी की हत्या, ऑनलाइन मंगवाया था चाकू, नोएडा से दो आरोपी गिरफ्तार

    UP News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नवी मुंबई में महिला की सुपारी देकर कराई गई हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज मामले की पहली परत खोल दी है.

    UP STF arrested Haryana 2 youths murdered woman in Mumbai
    Image Source: Social Media

    UP News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नवी मुंबई में महिला की सुपारी देकर कराई गई हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज मामले की पहली परत खोल दी है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो आपस में रिश्ते में मामा-भांजा हैं और हरियाणा के रहने वाले हैं.

    नवी मुंबई में हुई थी हत्या

    यह पूरी घटना 18 मई 2025 को नवी मुंबई के एनआरआई सागरी थाना क्षेत्र में हुई थी. महिला की हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि पुलिस भी शुरुआती जांच में दंग रह गई. जांच में पता चला कि इस खौफनाक वारदात की जड़ खुद पीड़िता का पति किशोर सिंह है, जिसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

    एसटीएफ ने नोएडा से दबोचा

    नवी मुंबई पुलिस ने जब इस केस में हरियाणा कनेक्शन पाया तो यूपी एसटीएफ से संपर्क किया. इसके बाद नोएडा फील्ड यूनिट ने सुराग जुटाना शुरू किया. 24 मई को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी सूरजपुर थाना क्षेत्र के घंटा गोलचक्कर के पास मौजूद हैं. एसटीएफ ने नवी मुंबई पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

    हत्या से पहले की गई पूरी तैयारी

    पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए. 24 वर्षीय सुखप्रीत सिंह, जिसने 12वीं तक की पढ़ाई की है, मॉडल बनने के लिए 2022 में मुंबई गया था. वहीं उसकी मुलाकात गाजियाबाद की एक महिला से हुई, जो नवी मुंबई में सैलून चलाती थी. उसी महिला के कहने पर सुखप्रीत ने इस हत्या की योजना बनाई.

    पुलिस के अनुसार, उसने ऑनलाइन चाकू और मास्क मंगवाए, कई दिन तक पीड़िता की रैकी की, और फिर 18 मई की रात उस वक्त हमला किया जब महिला अकेली बाहर निकली थी. सड़क पर ही गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई.

    आरोपी पति की भी हो सकती है गिरफ्तारी

    फिलहाल दोनों आरोपियों को सूरजपुर थाने में रखा गया है और नवी मुंबई पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि उन्हें महाराष्ट्र लाया जा सके. पुलिस अब मुख्य साजिशकर्ता पति किशोर सिंह की भूमिका को लेकर सख्ती से जांच कर रही है और जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी संभव मानी जा रही है.

    ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दूल्हे ने दूल्हन को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिला दी ये चीज, 5 दिन में ही टूट गई शादी