दिल्ली में अगले कुछ घंटों में होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की भी संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने शनिवार, 23 अगस्त को करवट ली और दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही.

    There will be heavy rain in Delhi in the next few hours
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने शनिवार, 23 अगस्त को करवट ली और दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब चेतावनी जारी की है कि आने वाले कुछ घंटों में राजधानी में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, जिसको देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है.

    बारिश का असर: तापमान में गिरावट

    शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. बारिश के चलते सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ.

    मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार शाम तक यानी रात 8:15 बजे तक राजधानी में भारी बारिश हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर उन जगहों से बचने के लिए कहा गया है जहां जलभराव हो सकता है या बिजली गिरने का खतरा बना रहता है.

    दिल्ली-NCR में सप्ताहभर बरसात की संभावना

    आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 22 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मौसम इसी तरह बना रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई बार तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

    • 22 और 26 अगस्त को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और आंधी-तूफान की भी आशंका जताई गई है.
    • 23, 24 और 25 अगस्त को मध्यम दर्जे की बारिश होगी, आसमान में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे.
    • 27 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी या गरज-बरस के साथ छींटें पड़ सकते हैं.

    इस अनुमान के अनुसार, राजधानी में इस सप्ताह बारिश की रफ्तार थमने के आसार कम हैं, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

    तापमान और हवा की स्थिति

    शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 0.8 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर भी अधिक बना हुआ है, जिससे नमी और उमस की स्थिति बनी हुई है.

    शनिवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता (Humidity) 81 प्रतिशत दर्ज की गई, जो दर्शाता है कि वातावरण में नमी काफी अधिक है.

    वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में

    बारिश के चलते दिल्ली की हवा भी साफ हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 98 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.

    AQI मापदंड के अनुसार:

    • 0 से 50: अच्छी हवा
    • 51 से 100: संतोषजनक
    • 101 से 200: मध्यम
    • 201 से 300: खराब
    • 301 से 400: बहुत खराब
    • 401 से 500: गंभीर

    इसका मतलब है कि बारिश के कारण हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण काफी हद तक साफ हो गए हैं, जिससे लोगों को राहत मिली है, खासकर सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को.

    ये भी पढ़ें- एक-दूसरे के लिए अपना एयरस्‍पेस नहीं खोलेंगे भारत-पाकिस्‍तान, फिर जारी किया फरमान, किसे ज्‍यादा नुकसान?