नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने शनिवार, 23 अगस्त को करवट ली और दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब चेतावनी जारी की है कि आने वाले कुछ घंटों में राजधानी में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, जिसको देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है.
बारिश का असर: तापमान में गिरावट
शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. बारिश के चलते सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार शाम तक यानी रात 8:15 बजे तक राजधानी में भारी बारिश हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर उन जगहों से बचने के लिए कहा गया है जहां जलभराव हो सकता है या बिजली गिरने का खतरा बना रहता है.
दिल्ली-NCR में सप्ताहभर बरसात की संभावना
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 22 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मौसम इसी तरह बना रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई बार तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
इस अनुमान के अनुसार, राजधानी में इस सप्ताह बारिश की रफ्तार थमने के आसार कम हैं, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
तापमान और हवा की स्थिति
शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 0.8 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर भी अधिक बना हुआ है, जिससे नमी और उमस की स्थिति बनी हुई है.
शनिवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता (Humidity) 81 प्रतिशत दर्ज की गई, जो दर्शाता है कि वातावरण में नमी काफी अधिक है.
वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में
बारिश के चलते दिल्ली की हवा भी साफ हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 98 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
AQI मापदंड के अनुसार:
इसका मतलब है कि बारिश के कारण हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण काफी हद तक साफ हो गए हैं, जिससे लोगों को राहत मिली है, खासकर सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को.
ये भी पढ़ें- एक-दूसरे के लिए अपना एयरस्पेस नहीं खोलेंगे भारत-पाकिस्तान, फिर जारी किया फरमान, किसे ज्यादा नुकसान?