The JC Show: पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर की शिखर पर धर्मध्वज फहराया. इस खास मौके पर उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इसे लेकर इस बार के The JC Show में भारत 24 के एडिटर एंड चीफ एंड सीईओ डॉ. जगदीश चंद्र से खास बातचीत हुई.
सवालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे और वहां पर धर्म ध्वजा उनकी तरफ से लहराई गई और ऐसे में राम मंदिर का निर्माण भी संपूर्ण हुआ और साथ ही संपूर्ण हुआ नरेंद्र मोदी का वचन भी. इस पर आप क्या कहेंगे?
जवाबः नरेंद्र मोदी का कहना सही है कि धर्म ध्वजा केवल एक ध्वज नहीं यह भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का एक ध्वज है. यह भारत की सांस्कृतिक चेतना का उत्कर्ष है. कई वर्ष पूर्व जब नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण का वचन लिया था, प्रण लिया था, यज्ञ किया था. यह समारोह उसकी एक पूर्ण आहुति है.
नरेंद्र मोदी जिस भाव विभोर भंगि मां के साथ मोहन भागवत और योगी के साथ ध्वज को ऊपर चढ़ता हुआ देख रहे थे तो उस समय ऐसा लगा कि भगवान राम की आत्मा का इनमें वास हो गया है. और एक प्रकार से समारोह का आभामंडल ऐसा था. नरेंद्र मोदी का आभामंडल ऐसा था. यह लगा कि भगवान राम खुद उन्हें आशीर्वाद देकर उनका राज्य अभिषेक कर रहे हैं. कुल मिलाकर कहने का तात्पर्य यह है कि नरेंद्र मोदी अब भारत के इतिहास का एक पन्ना बन गए हैं. एक हिस्सा बन गए हैं जो सदियों तक याद रखा जाएगा.
समारोह के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने एक कोई टैक्सी ड्राइवर था. मुझे किसी ने बताया. उसने यह वहां पे ये कमेंट किया कि जब तक सूरज चांद रहेगा नरेंद्र मोदी का यहां नाम रहेगा. इसी प्रकार से एक दूसरी टिप्पणी यह आई वहां से जिस प्रकार से सारे संसार के कण-कण में राम है उसी तरह से भारत के कण-कण में नरेंद्र मोदी छाए हुए हैं.
तो क्या है कि विद ह सिंगल इमोशनल स्पीच नरेंद्र मोदी वंस अगेन हैज़ बिकम द हीरो ऑफ़ द नेशन एंड हैज़ वन द हार्ट एंड सोल ऑफ़ 140 करोड़ इंडियन. शुरू से ही मेरा मानना रहा है कि नरेंद्र मोदी मूलत एक साधु, एक संत, एक फकीर, एक आध्यात्मिक गुरु, धर्म गुरु रहे हैं. और इस बार ऐसा लगता है कि भगवान राम ने उन्हें जो काम सौंप के भेजा था, पहले कह चुके हैं कि शायद इस काम के लिए भगवान ने मुझे भेजा है. तो श्री राम ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी थी, उस जिम्मेदारी को उन्होंने पूरा किया. आज सारा राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञ है, भाव विभोर है. इस समारोह की झलकियां टीवी चैनल्स पर देखकर सारा देश रोमांचित था और सारे देश की जुबान पर एक ही नाम था और वह नाम था नरेंद्र मोदी.
यहां देखें VIDEO:
यह भी पढ़ें: The JC Show: आज के जेसी शो की हेड्लाइन है “Modi Charms G-20”..आखिर क्या हैं इसके मायने?