The JC Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी ने यह संदेश को साफ कर दिया कि पूरी दुनिया न सिर्फ भारत को देखती है बल्कि भारत को सुनती है और भारत के साथ खड़ी रहती है.
प्रधानमंत्री मोदी का साउथ अफ्रीका की धरती पर जो चाम नजर आया उसने ग्लोबल साउथ की आवाज को और मजबूत कर दिया. यह बताते हुए कि भारत अब सिर्फ साइड चैप्टर नहीं है बल्कि भारत ग्लोबल साउथ के फैसलों को तय करता है दिल्ली से. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी विदेशी विजिट को आज करेंगे डिकोड द जेसी शो में.
सवालः मोदी चाम्स G20 आज के हमारे शो की हेडलाइन. इसके मायने क्या है?
जवाबः इसमें कोई संदेह नहीं है कि G20 में नरेंद्र मोदी का जलवा था. उनका रुतबा था. वे आकर्षण का मुख्य केंद्र थे. 18 देशों की जो टॉप लीडरशिप वहां पर थी उनमें से हर कोई नरेंद्र मोदी से मिलने को उत्सुक था. कोई उनसे बात करना चाहता था. कोई उनसे हाथ मिलाना चाहता था. कोई उनसे गले मिलना चाहता था.
कुल मिलाकर कुछ लोग यह भी जानना चाहते थे कि नरेंद्र मोदी भारत में इतने लोकप्रिय कैसे हैं? लगातार एक के बाद एक चुनाव जीतने का उनका क्या फार्मूला है? वो कोविड में इतना अच्छा काम कैसे करते हैं? संसार की तीसरी अर्थव्यवस्था कैसे बनने जा रहे हैं? और राम मंदिर का जो ऐतिहासिक हुआ है, उसकी खबर विदेशों तक पहुंची है. उसमें ज्ञान था कि राम मंदिर का यह होने वाला है. तो लोग यह जानना चाहते हैं विदेशी राजनिक और यह कि नरेंद्र मोदी की सफलता का राज क्या है? इसलिए एक अखबार ने लिखा कि यह समिट जी समिट नहीं थी. इट वाज़ ए मोदी समिट. दैट्स
यहां देखें VIDEO:
यह भी पढ़ें: भारत अब वो भारत नहीं रहा, अब दुनिया को हिंदुस्तान के साथ व्यापार करना ही होगा- डॉ. जितेंद्र सिंह