भारत में रिलीज हुई 1700 करोड़ की ये फिल्म, चुपचाप आकर कर लिया मोटा कलेक्शन

    मार्वल के फैंस के लिए एक और बड़ा तोहफा! 25 जुलाई को इंडिया में रिलीज हुई ‘द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ ने ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त कमाई की है. जहां एक ओर भारत में 'सैयारा' की चर्चाएं हो रही हैं, वहीं इस हॉलीवुड फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी पकड़ मजबूत कर दी है.

    The Fantastic Four First Steps Box Office Collection in india
    Image Source: Social Media

    मार्वल के फैंस के लिए एक और बड़ा तोहफा! 25 जुलाई को इंडिया में रिलीज हुई ‘द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ ने ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त कमाई की है. जहां एक ओर भारत में 'सैयारा' की चर्चाएं हो रही हैं, वहीं इस हॉलीवुड फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी पकड़ मजबूत कर दी है. आइए, जानते हैं इस फिल्म की भारत और दुनिया भर में हुई कमाई के बारे में.

    इंडिया में पहले वीकेंड का शानदार कलेक्शन

    सैक्निल्क के मुताबिक, 'द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स' ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन तक ये आंकड़ा 18.32 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. हालांकि, ये आंकड़े अभी पुख्ता नहीं हैं और बदल सकते हैं.

    अगर हम पिछले साल रिलीज हुई मार्वल की ‘थंडरबोल्ट्स’ की कमाई की तुलना करें, तो उसे लाइफटाइम में सिर्फ 22.39 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. वहीं, 'फैंटास्टिक फोर' ने पहले वीकेंड में ही इस आंकड़े के करीब पहुंचकर दर्शकों की उम्मीदों को टक्कर दी है.

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    कोइमोई के आंकड़ों के अनुसार, 'द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स' ने दुनिया भर में 106.2 मिलियन डॉलर (करीब 918 करोड़ रुपये) की कमाई की है. यह आंकड़ा फिल्म के बजट के आधे से भी ज्यादा है, जिससे साफ है कि फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा शानदार रहा है. इस फिल्म का बजट करीब 200 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1729 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पहले वीकेंड के बाद इसे अपने बजट के करीब पहुंचते हुए देखना बहुत रोमांचक होगा.

    मार्वल की अगली बड़ी फिल्म

    'द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स' 1961 में पब्लिश हुई फैंटास्टिक फोर कॉमिक्स पर आधारित है. यह फिल्म मार्वल यूनिवर्स की एक नई शुरुआत कर सकती है, खासकर जब इसके पहले आई फिल्मों जैसे ‘एटर्नल्स’ और ‘थंडरबोल्ट्स’ ने ज्यादा सफलता नहीं पाई. अगर यह फिल्म हिट होती है, तो यह मार्वल की पिछले 6 सालों में अकेली बड़ी हिट फिल्म मानी जाएगी.

    ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं हनी सिंह? इंस्टाग्राम कमेंट से उठीं चर्चाएं, जानें कौन हैं वो अभिनेत्री