इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को रिलीज होगी द फैमिली मैन 3; जयदीप अहलावत भी आएंगे नजर

    The Family Man Season 3 Date Announcement: प्राइम वीडियो ने पुष्टि की है कि उनकी हिट और चर्चित वेब सीरीज “द फैमिली मैन” का तीसरा सीजन 21 नवंबर से भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में उपलब्ध होगा.

    The Family Man 3 will be released on 21 november date Jaideep Ahlawat will also be seen
    Image Source: Social Media/X

    The Family Man Season 3 Date Announcement: प्राइम वीडियो ने पुष्टि की है कि उनकी हिट और चर्चित वेब सीरीज “द फैमिली मैन” का तीसरा सीजन 21 नवंबर से भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में उपलब्ध होगा. राज और डीके के बैनर D2R फिल्म्स के तहत बनाई गई यह हाई-स्टेक्स स्पाई एक्शन थ्रिलर अब तक का सबसे बड़ा और रोमांचक सीजन साबित होने वाला है.

    इस बार भी मनोज बाजपेयी अपने फेमस किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में दिखेंगे. श्रीकांत एक निष्ठावान अंडरकवर जासूस हैं जो अपने देश की सेवा के साथ-साथ एक जिम्मेदार पति और पिता की भूमिका भी निभाते हैं.

    नए खतरनाक दुश्मन

    तीसरे सीजन में खतरे पहले से ज्यादा बढ़ गए हैं. श्रीकांत को दो नए और ताकतवर दुश्मनों जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) का सामना करना होगा. कहानी में नए इलाकों और अंतरराष्ट्रीय मिशनों का समावेश है, जिससे रोमांच और सस्पेंस और भी बढ़ जाएगा.

    पुराने और नए किरदार

    इस बार भी पुराने किरदारों को पर्दे पर देखा जाएगा, जिनमें शामिल हैं:

    • शारिब हाशमी- जे.के. तलपड़े
    • प्रियमणि- सुचित्रा तिवारी
    • अशलेषा ठाकुर- धृति तिवारी
    • वेदांत सिन्हा- अथर्व तिवारी
    • श्रेय धनवंतरि- जोया
    • गुल पनाग- सलोनी

    लेखन और निर्देशन

    तीसरे सीजन की कहानी राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखी है, जबकि संवाद सुमित अरोड़ा ने तैयार किए हैं. निर्देशन की जिम्मेदारी राज और डीके, सुमन कुमार और तुषार सेठ ने संभाली है.

    प्राइम वीडियो का बयान

    निखिल मधोक, डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, “‘द फैमिली मैन’ ने लंबे फॉर्मेट वाली कहानियों को एक नया रूप दिया है. यह शो अब पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुका है. नए सीजन में मजेदार ह्यूमर और दमदार एक्शन का शानदार मेल होगा. शानदार कलाकारों की अदाकारी इसे और खास बनाएगी. हम इसे दुनिया भर के दर्शकों तक पहुँचाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.”

    दर्शकों के लिए क्या है खास

    • ग्लोबल रिलीज: भारत और 240 देशों में
    • ज्यादा रोमांच, सस्पेंस और एक्शन
    • पुराने और नए किरदारों की वापसी
    • मनोज बाजपेयी की शानदार परफॉर्मेंस