'हॉर्न मत बजाओ...', इतना सुनते ही कार चालक ने गार्ड पर चढ़ा दी Thar; VIDEO वायरल

    Viral: आजकल लोगों का गुस्सा इस कदर बेकाबू हो चुका है कि जरा सी बात में झगड़ा हिंसक रूप ले लेता है. सहनशीलता की कमी और छोटी-छोटी बातों पर भड़कने की प्रवृत्ति समाज के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है.

    Thar man hits Guard with his car over blowing horn video viral
    Image Source: Social Media

    Viral:आजकल लोगों का गुस्सा इस कदर बेकाबू हो चुका है कि जरा सी बात में झगड़ा हिंसक रूप ले लेता है. सहनशीलता की कमी और छोटी-छोटी बातों पर भड़कने की प्रवृत्ति समाज के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली इसका ताजा उदाहरण बनी, जहां वसंत कुंज इलाके में एक युवक ने मामूली बात पर अपनी गाड़ी सुरक्षा गार्ड पर चढ़ा दी. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग आरोपी की जमकर निंदा कर रहे हैं.

    क्या है मामला?

    घटना 4 मई की है जब वसंत कुंज के एक पॉश इलाके में फायरवॉल सिक्योरिटीज लिमिटेड के एक गार्ड ने एक काली महिंद्रा थार के ड्राइवर से हॉर्न न बजाने की विनती की. लेकिन युवक को ये बात नागवार गुजरी और उसने गुस्से में गाड़ी सीधे गार्ड पर चढ़ा दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गार्ड उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन ड्राइवर गाड़ी से उसे कुचलने की कोशिश करता है.

    गार्ड की हालत और पुलिस की कार्रवाई

    गार्ड को इस हादसे में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं और उसके शरीर में फ्रैक्चर हुआ है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थार चालक विजय उर्फ लाले (24 वर्षीय, निवासी रंगपुरी, दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई है. मामला वसंत कुंज साउथ थाने में बीएनएस की धारा 281/109 (1) के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की.

    सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

    वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. एक यूज़र ने लिखा, “ये थार नहीं, सोच की थार-मार है.” दूसरे ने कहा, “हमेशा ये गाड़ी उन लोगों के पास क्यों होती है जिनमें सभ्यता की भारी कमी होती है?” कई लोगों ने इस बात पर अफसोस जताया कि इतने लोगों की मौजूदगी के बावजूद कोई गार्ड की मदद के लिए आगे नहीं आया.

    यह भी पढ़ेंं: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब सिर्फ चालान नहीं, गिफ्ट भी देगी; बाइक चलाने वालों के लिए नई योजना तैयार