रूट ने फिर पहना टेस्ट में नंबर 1 का ताज, भारतीय बल्लेबाजों का हाल बेहाल, लॉर्ड्स में हार का दिखा असर

    इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह मजबूत कर ली है और नंबर एक बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया है.

    test-ranking-ind-vs-eng-joe-root-risabh-pant-cricket
    Image Source: ANI

    Test Ranking: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह मजबूत कर ली है और नंबर एक बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रूट ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से ऐसा प्रदर्शन किया कि उन्होंने महज एक सप्ताह के भीतर शीर्ष स्थान फिर से अपने नाम कर लिया. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार के दम पर रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़ते हुए 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

    रूट ने खेली थी शानदार पारी 

    लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में रूट ने न सिर्फ शतक जमाया बल्कि टीम को जीत भी दिलाई. उन्होंने 104 और 40 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलकर इंग्लैंड को 22 रनों से जीत दिलाई. 34 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि रूट के लिए बेहद खास है, क्योंकि वे 2014 में कुमार संगकारा के बाद सबसे उम्रदराज टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने नंबर एक की रैंकिंग हासिल की.

    यशस्वी और ऋषभ पंत को नुकसान

    भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल को इस बार थोड़ा नुकसान हुआ है. वहीं केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच पायदान की छलांग लगाई और 35वें स्थान पर पहुंच गए. जडेजा ने भी दो महत्वपूर्ण पारियां खेलकर अपनी स्थिति मजबूत की.

    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा

    गेंदबाजी की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष स्थान पर कायम हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. स्कॉट बोलैंड करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके साथ पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क भी शीर्ष 10 में शामिल हैं. भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपनी रैंकिंग सुधार कर 46वें स्थान पर कब्जा जमाया है. इस रैंकिंग अपडेट से साफ हो गया है कि विश्व क्रिकेट में बदलाव लगातार हो रहे हैं, लेकिन जो रूट जैसे खिलाड़ी अपनी मेहनत और हुनर से हमेशा शीर्ष पर बने रहते हैं.
    ये भी पढ़ें- 19 देश, 35 हजार सैनिक... दोस्त देशों के साथ भारत का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास, खौफ में चीन ने निकाले जासूसी जहाज