तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भयानक औद्योगिक हादसे ने सभी को दहला कर रख दिया. पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में सुबह करीब 9 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई.
रिएक्टर में धमाके से मची तबाही
जानकारी के अनुसार, विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल रिएक्टर में हुआ, जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मजदूर हवा में उछलकर 100 मीटर तक जा गिरे. आग ने चंद मिनटों में पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया. चश्मदीदों के मुताबिक, मौके पर अफरातफरी मच गई और मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े.
10 मजदूरों की मौत, 20 घायल
अब तक की जानकारी के मुताबिक, 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, वहीं 20 अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. घायलों को तुरंत टनचेरु अस्पताल पहुंचाया गया है, और गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया गया है.
राहत और बचाव कार्य जारी
दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम तेजी से जारी है. साथ ही 108 एंबुलेंस और मेडिकल टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा ढह गया है और मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है. प्रशासन ने फैक्ट्री और आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है.
100 से अधिक मजदूर ड्यूटी पर थे
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में दवाओं के निर्माण में उपयोग होने वाले रासायनिक पाउडर तैयार किए जाते हैं. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आए करीब 100 मजदूर काम करते हैं. जैसे ही हादसे की खबर फैली, मृतकों और घायलों के परिजन फैक्ट्री के बाहर पहुंचने लगे. माहौल गमगीन है.
जांच के आदेश, प्रशासन अलर्ट पर
प्रशासन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे की असल वजह की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार यह रिएक्टर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ विस्फोट हो सकता है. पुलिस और दमकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं.
यह भी पढ़ें: 'संविधान को कूडे़दान में नहीं फेंकने देंगे', सुधांशु त्रिवेदी ने तेजस्वी यादव पर किया तीखा वार