तेलंगाना जागरूति की अध्यक्ष कल्वकुंतला कविता ने 42% बीसी रिज़र्वेशन की मांग को लेकर कमारेड्डी में जोरदार रेल रोको आंदोलन का नेतृत्व किया. उनकी अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर बैठ गए, जिससे रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
कविता और तेलंगाना जागरूति कार्यकर्ताओं ने कमारेड्डी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर धरना देकर केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की. आंदोलन के चलते पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई.
ट्रेनें रुकीं, रेलवे संचालन ठप
कविता के रेल रोको के चलते देवगिरी एक्सप्रेस को सिरनापल्ली और इंडलवाई के बीच रोकना पड़ा. इसके अलावा निज़ामाबाद से हैदराबाद जा रही एक और पैसेंजर ट्रेन और हैदराबाद से निज़ामाबाद जा रही एक गुड्स ट्रेन भी बीच रास्ते में ही रोक दी गई. कई ट्रेनों का संचालन घंटों प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
Congress promised BC reservations in its Kamareddy declaration & I demand from the same place today that this assurance be honoured without delay.
— Kavitha Kalvakuntla (@RaoKavitha) November 28, 2025
Through this Rail Roko, we are sending a firm message to Delhi. The BJP must stop blocking what rightfully belongs to BCs and the… pic.twitter.com/jrADgwTTdG
पुलिस कार्रवाई और हल्की झड़प
कविता को हिरासत में लेने के लिए पुलिस ने जैसे ही हस्तक्षेप किया, मौके पर हल्की झड़प हो गई. इस दौरान कविता के हाथ में मामूली चोट भी लगी. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर हैदराबाद की ओर रवाना कर दिया. कमारेड्डी में पुलिस ने कविता के पीछे चल रहे सभी वाहनों को भी रोक दिया, जिसके विरोध में जागरूति के नेताओं ने नाराजगी जताई.
कविता की गिरफ्तारी के बाद पहली प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा “हम यह संदेश दिल्ली तक भेजने के लिए रेल रोको कर रहे हैं. बीसी बच्चों को उनका हक मिलना चाहिए. भाजपा सांसद इस्तीफा दें. भाजपा राष्ट्रपति और राज्यपाल के पास लंबित बिल को रोककर बीसी समुदाय के साथ अन्याय कर रही है, इसे तुरंत खत्म किया जाए. हम 42% बीसी आरक्षण की मांग पर अडिग हैं.” रेल रोको में शामिल कई तेलंगाना जागरूति नेताओं को देवना पल्ले पुलिस स्टेशन ले जाया गया. दिनभर हिरासत में रखने के बाद उन्हें शाम को छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें: ग्लोबल फ्लाइट्स का चक्का जाम! सॉफ्टवेर में अपडेट के कारण लाखों उड़ानें प्रभावित; कई एयरलाइन्स ने जारी की एडवाइजरी