बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. चुनावी मौसम करीब आते ही राजद नेता तेज प्रताप यादव ने एक के बाद एक बयानों से पार्टी के अंदरूनी समीकरणों को गर्मा दिया है. इस बार उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार से जुड़ी बातों पर चुप्पी तोड़ी, बल्कि राजद के भीतर मौजूद “जयचंद” जैसे गद्दारों पर भी करारा हमला किया है.
रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए तेज प्रताप ने पहले अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए सम्मान और प्रेम प्रकट किया. इसके कुछ ही घंटे बाद, उन्होंने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भी खुले दिल से अपना स्नेह दिखाया.