तेजप्रताप यादव की गर्लफ्रेंड का मामला सामने आने के बाद अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय प्रेस से रू-ब-रू हुई हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधा और कई सवाल दाग दिए. ऐश्वर्या राय ने कहा कि, "लालू प्रसाद यादव और पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है. जब ये रिश्ता 12 साल से है, तो क्या लालू यादव और राबड़ी देवी को पता नहीं होगा. ये सब मिलकर ड्रामा कर रहे हैं. हर बार मुझे कुसूरवार ठहराया गया. जबकि पूरा परिवार मिलकर बेटे को बचाया. मेरी जिंदगी क्यों खराब कर दी. चुनाव के नाम पर मुझे चुप रहने को कहा गया."
ऐश्वर्या राय ने कहा, “सब कुछ सबके सामने जाहिर है मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं. चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, "मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है. अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था. उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे. बेटे की गलतियों को छिपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है. इन्होंने मेरे लिया क्या किया. हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं.”
क्या है मामला?
24 मई 2025 को तेज प्रताप ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि वे पिछले 12 वर्षों से इस महिला के साथ रिश्ते में हैं. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई. तेज प्रताप के इस दावे से न सिर्फ पार्टी में हड़कंप मच गया, बल्कि यादव परिवार के भीतर भी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
बेटे की सफाई, पिता का एक्शन
हालांकि, जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और वह तस्वीर एडिट की हुई थी. लेकिन यह सफाई पार्टी नेतृत्व को संतोषजनक नहीं लगी. 25 मई को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार, दोनों से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. उन्होंने इस पूरे मामले को “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” और “पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ” बताया.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव के ‘मालदीव चैप्टर’ का खुलासा, BJP नेता ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट