BMW कार, सुपरबाइक और भी बहुत कुछ.. लालू ने तो घर से कर दिया बेदखल, लेकिन 'तेजू भैया' की हैसियत कितनी?

    तेज प्रताप पर करीब 17 लाख रुपये का कर्ज भी दर्ज है. तेज प्रताप की घोषित सालाना आय मात्र 4.74 लाख रुपये है, जो उनकी जीवनशैली और संपत्ति के स्तर से मेल नहीं खाती. इसी कारण पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

    Tej Pratap Yadav Net Worth and Property
    Image Source: Social Media

    Tej Pratap Yadav Net Worth: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है, और इस बार केंद्र में हैं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव. एक दशक से भी ज्यादा लंबे प्रेम संबंध को सार्वजनिक करने के बाद तेज प्रताप को न सिर्फ अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित कर दिया गया है, बल्कि परिवार ने भी उनसे दूरी बना ली है. इस पूरे विवाद ने न सिर्फ उनके निजी जीवन को सुर्खियों में ला दिया है, बल्कि अब उनकी संपत्ति और आर्थिक स्थिति को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

    तेज प्रताप यादव की संपत्ति

    चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, वर्ष 2020 में तेज प्रताप की कुल संपत्ति 2.83 करोड़ रुपये थी, जो 2024 की शुरुआत तक बढ़कर लगभग 3.58 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इस संपत्ति में उनके पास मौजूद महंगी कारें और बाइक्स जैसे कि करीब 29 लाख की BMW और 15.46 लाख की Honda CBR 1000RR शामिल हैं. इसके अलावा पटना और गोपालगंज में कृषि और आवासीय भूमि भी उनके नाम है.

    हालांकि, तेज प्रताप पर करीब 17 लाख रुपये का कर्ज भी दर्ज है. तेज प्रताप की घोषित सालाना आय मात्र 4.74 लाख रुपये है, जो उनकी जीवनशैली और संपत्ति के स्तर से मेल नहीं खाती. इसी कारण पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

    तलाक विवाद और भारी भरकम मांगें

    तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं, उनसे तलाक के लिए कोर्ट में मामला दर्ज कर चुकी हैं. खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या ने कोर्ट में राबड़ी आवास जैसी सरकारी सुविधाएं, एक कार, ड्राइवर और 1.5 लाख रुपये मासिक भत्ते की मांग की है. सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि ऐश्वर्या ने करीब 35 करोड़ रुपये की सेटलमेंट की मांग की है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

    तेज प्रताप के खिलाफ पार्टी और परिवार से मिली सजा के बाद भी वह खुद को स्वतंत्र राजनेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, उनके पास जो संपत्ति है, वह निश्चित रूप से एक राजनीतिक परिवार के वारिस के रूप में उनकी हैसियत दर्शाती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप आगे क्या राजनीतिक दिशा अपनाते हैं. क्या वे अपनी अलग पार्टी बनाते हैं, क्या सियासत से विराम लेते हैं या फिर एक बार फिर से परिवार और पार्टी में वापसी का रास्ता तलाशते हैं?

    ये भी पढ़ें: तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई है? भाई आकाश यादव ने बता दिया सब कुछ, लालू परिवार पर कह डाली इतनी बड़ी बात