तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई है? भाई आकाश यादव ने बता दिया सब कुछ, लालू परिवार पर कह डाली इतनी बड़ी बात

    Bihar News: बिहार की राजनीति में छाए तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी भड़ास निकाली है।

    anushka brother akash yadav statement on tej pratap relationship
    Image Source: Social Media

    Bihar News: बिहार की राजनीति में छाए तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी भड़ास निकाली है। अनुष्का के भाई के बयान ने पूरे मामले में नया ड्रामेटिक ट्विस्ट ला दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। आकाश यादव ने कहा कि, "अनुष्का मेरी छोटी बहन है और उसका जो भी फैसला होगा, मैं एक बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा.' तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती, क्योंकि यह पूरी तरह निजी मामला है. उन्होंने कहा, 'अनुष्का अभी घर पर है और वह इस बारे में बात करेगी तो ज्यादा बेहतर होगा."

    "तेज प्रताप को पार्टी से निकालना सही नहीं"

    अनुष्का के भाई ने कहा कि 'मैं लालू परिवार को सलाह देना चाहता हूं कि मेरी बहन के चरित्र पर जो अनर्गल बयानबाजी हो रही है, वह पूरी तरह गलत है. तेजस्वी यादव से कहना चाहूंगा कि दो परिवारों की इज्जत को संभालना अब उनकी जिम्मेदारी है.' आकाश ने कहा कि वह निजी बातों को मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिस्कस नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, लालू यादव को इसमें पहल करनी चाहिए. वहीं तेजप्रताप यादव को आरजेडी से निकाले जाने का विरोध करते हुए आकाश ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को फिर से विचार करना चाहिए. इस तरह पार्टी से निकालना सही नहीं है. 

    "दो परिवारों की इज्जत नीलाम की जा रही"

    आकाश यादव ने कहा कि "मैं अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में मीडिया में चर्चा नहीं करना चाहता हूं. लालू यादव परिवार से अनुरोध है कि दो परिवारों की इज्जत नीलाम की जा रही है, उसे रोका जाए. तेज प्रताप यादव को जिस तरह से पार्टी और घर से निकाला जा रहा है, यह समय उसका नहीं है. किसी की इज्जत को सड़क पर नीलाम करने से बचाया जाए. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव के पास बहुत कुछ है. अनुष्का यादव स्वतंत्रता सेनानी आमिर गुरु जी की नातिन हैं, जिससे उनका परिवार सामाजिक और ऐतिहासिक रूप से प्रतिष्ठित है." 

    "ये लड़ाई बहुत दूर तक जाएगी"

    उन्होंने यह भी कहा कि, "तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट के आधार पर उन्हें पार्टी और घर से नहीं निकालना चाहिए था, जिसने डाइवोर्स कराया, वह आज लालू का पीए बना बैठा है. यह लड़ाई बहुत दूर तक जाएगी. वहीं आकाश ने कहा कि यह यादव परिवार की बेटी की इज्जत का सवाल है. गरीब परिवार की बेटी की इज्जत ऐसे नीलाम नहीं की जाएगी. वहीं आकाश यादव ने लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि वह बड़े हैं उनसे हमलोग काफी कुछ सीखे हैं, ऐसे में हम उनसे कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं. लेकिन, उनको ऐसे तेजप्रताप यादव को घर से नहीं निकालना जाना चाहिए यह ये मुगल-ए-आजम का दौर नहीं है."

    ये भी पढ़ें: पति-पत्नी और वो.. ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है, तेजप्रताप के मामले में खुलेंगे कई राज